धूम्रपान दिखाने की मंजूरी देगी सरकार
केंद्र सरकार फिल्मों में सिगरेट के कश लगाने के दृश्यों को अनुमति प्रदान
कर सकती है। हालांकि दृश्य से पहले धूम्रपान से होने वाले नुकसान से
संबंधित वैधानिक चेतावनी प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा। इस मसले पर मंगलवार
को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि इस संबंध में वह अधिसूचना
जारी करने को तैयार है। जस्टिस पी. सदाशिवम और जस्टिस रंजन गोगोई की पीठ के
समक्ष सरकार ने कहा कि 14 सितंबर को यह अधिसूचना जारी होगी।
Comments