अजित वर्मा बना कसाब
तिरुपति प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म २६ ब्लैक नवंबर में कसाब का मुख्य किरदार अभिनेता अजित वर्मा निभा रहा है। इस फिल्म की शूटिंग पिछले दिनों गोरेगांव स्थित फिल्मीस्तान स्टूडियो में संपन्न हुई। फिल्म के प्रोड्यूसर कुलवंत सिंह और मूवी १८ है। संगीतकार राज इंद्र राज और विवेक हैं। गीतकार बबन मिश्रा है। एक्शन डायरेक्टर गब्बर सिंह है।
इस फिल्म में अजित वर्मा के साथ शाहबाज खान और एहसान खान भी मुख्य भूमिका में है। साथ ही इस फिल्म में एक आयटम सांग है, जिसे बॉलीवुड की टॉप की ग्लैमरस आयटम गर्ल पर फिल्माया जाएगा।
इस फिल्म में अजित वर्मा के साथ शाहबाज खान और एहसान खान भी मुख्य भूमिका में है। साथ ही इस फिल्म में एक आयटम सांग है, जिसे बॉलीवुड की टॉप की ग्लैमरस आयटम गर्ल पर फिल्माया जाएगा।
Comments