रवि किशन की लक से हिंदी फिल्मों में फिर से वापसी

भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन की फिल्म लक से हिंदी फिल्मों में वापसी हुई है। इसके साथ ही इन दिनों एनडीटीवी इमेजिन पर प्रसारित हो रहे रियालिटी शो राखी का स्वयंवर में भी नजर आ चुके हैं। अपनी वापसी की फिल्म लक से वह इस कदर उत्साहित है कि पिछले दिनों वह सोनी टीवी के रियालिटी शो बूगी बूगी में भी अपनी इस फिल्म की चर्चा करते हुए नजर आए। प्रस्तुत हैं उनसे हुई बातचीत के अंश --
लक से आपकी हिंदी फिल्मों में वापसी हुई है ?
यही सच है। मैंने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की हैं भोजपुरी फिल्मों का सुपर स्टार बनने के बावजूद हिंदी फिल्मों में काम करने की तमन्ना हमेशा मुझे कचोटती रहती थी। पर अब लक के साथ यह सिलसिला एक बार फिर सही ढंग से शुरु हो चुका है। फिल्म लक में मुझे हीरो की तरह पेश किया गया है।
लक में आपका कैरेक्टर किस टाइप का है ?
इसमें मैंने राघव का कैरेक्टर निभाया है जो कि मनोरोगी हैं। मूसा का सबसे ज्यादा पसंदीदा इंसान है। पूरा विश्व सबसे ज्यादा पैसा राघव पर ही लगाता हैं। राघव का संवाद है - मौत की तलाश में जीता हूं। मौत तो उनकी होती है, जो हाथ की लकीरों में जीते हैं। राघव तो मौत की तलाश में जीता हैं। आएशा (श्रुति हासन) से पागल की हद तक प्यार करता हैं। उसका दीवाना है।
इस कैरेक्टर को निभाने के लिए कोई खास तैयारी की थी ?
फिल्म लक में काम करने के लिए मैंने १५ किलो वजन घटाया और बाल छोटे करवाए।
फिल्म लक में काम करने का अनुभव कैसा रहा ?
बहुत अच्छे अनुभव रहे। हम सभी देर रात तक इन्जॉय किया करते थे। लेकिन सुबह छह बजे सभी सेट पर पहुंच जाते थे। किसी भी कलाकार में कोई इगो नहीं था।
आपकी हिंदी में दूसरी कौनसी फिल्में आने वाली है ?
मणि रत्नम के निदेर्शन में फिल्म रावण कर रहा हूं। जिसमें अभिषेक बच्चन मेरे भाई बने हैं। फिल्म रावण में मेरे किरदार का नाम मंगल है। इसके अलावा सुनील शेट्टी की फिल्म लूट की है। श्याम बेनगेल की फिल्म वेलडन अब्बा कर रहा हूं। इसके अलावा टीपी अग्रवाल की फिल्म न घर के न घाट के करने वाला हूं।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर