अमित सिंह है सईयां बिदेसिया
बदलाव की हवा भोजपुरी सिनेमा का स्वरुप बदलने लगी है। इस बयार से नए-नए सितारों का उद्भव होने लगा है। अमित सिंह के रुप में एक नया नायक मिल रहा है। भोजपुरी सिने प्रेमियों को। सईयां बिदेसिया द्वारा अमित पहली बार दर्शकों के समक्ष उपस्थित हो रहा है। बचपन से ही नकल-नाटक करने के शौकीन अमित को कलहंस फिल्मस इंटरनेशनल के बैनर तले बनी सईयां बिदेसिया में एक आलराऊंडर युवक के रुप में आप देख सकेंगे। सर्वजीत सिंह ऊर्फ रावसाहब द्वारा प्रस्तुत और राजेंद्र बेर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमित एक युवक सूरज की भूमिका कर रहे हैं, जो अपने गांव-समाज के विकास के लिए एक अभियान छेड़ता है और जन-जागृति लाता है। होनहार सूरज को उसका भाई इंजीनियर बनाता है और फिर नौकरी के लिए विदेश भी भेजता है। पर अपनी जन्मभूमि के मोह-प्यार में वह नौकरी छोड़कर स्वदेश आ जाता है। गांव आकर, वह विदेश मं सीखे नव-तकनीक द्वारा विकास कार्य में लग जाता है। कई अवरोधों के बाद भी वह गांव का कायाकल्प करने में सफल होता है। जूडो-कराटे के चैम्पियन अमित सिंह ने एक्शन दृश्यों में जहां जान डाल दी है, वहीं प्रेम-प्रसंगों वाले दृश्य में अमित भावनात्मक रुप से आपका दिल जीत लेते हैं।
सईयां बिदेसिया में अमित सिंह की दो नायिकाएं हैं कल्पना शाह और अंजना। इसके अलावा इस फिल्म में कुणाल सिंह, सुरेंद्र वालिया, मिथिलेश किशोर, मीरा गुप्ता, मीरा मिश्रा, सीमा सिंह, नेहा कोमल आदी है।
सईयां बिदेसिया में अमित सिंह की दो नायिकाएं हैं कल्पना शाह और अंजना। इसके अलावा इस फिल्म में कुणाल सिंह, सुरेंद्र वालिया, मिथिलेश किशोर, मीरा गुप्ता, मीरा मिश्रा, सीमा सिंह, नेहा कोमल आदी है।
Comments