फिल्म जय जय सुंदरखंड की शुरुआत
जय ज्योति इंटरनेशल एंटरटेन्मेंट के बैनर तले हिंदी फिल्म जय जय सुंदरखंड की शुरुआत हुई है। फिल्म के निर्देशक सुरेश भुटे है और लेखक हरी शिवपुरी है। फिल्म के निर्माता प्रीमल पटनी और हरी है। इस फिल्म में कुल पांच गीत है और गीतकार एस आर भारती है। गायक उदित नारायण, विनोद ग्वार, अबुझर है। इस फिल्म में मुख्य कलाकार राहुल सोलापूरकर, गिरीश परदेसी, अखिलेश वर्मा, महेश उदेशी, प्रीमल पटनी, खुशी, चंद्रिका सोनी, मानिक बहल और गिरीराज शर्मा है। इस फिल्म की शूटिंग उमरगांव में हो रही है।
Comments