रिया और राइमा सेन आमने-सामने
बॉलीवुड में दो अभिनेत्री एक ही फिल्म में काम करे तो उनकी तुलना होना आम बात है और ऐसा ही देखने को मिलेगा रिया सेन और राइमा सेन के बीच। ये दोनों बहनें ऋतुपर्णों घोष की फिल्म नौका डुबी में एक साथ काम कर रही हैं। इस फिल्म की खास बात ये है रिया और राइमा के रोल उनकी छवि से एकदम हटकर है।
जहां अपनी सेक्सी छवि से रिया ने लोगों की नींद उड़ा रखी है, वहीं ‘नौका डूबी’ में उनके किरदार में ग्लैमर ढूंढे नहीं मिलेगा। दूसरी ओर राइमा ‘नौका डूबी’ में अपनी इस छवि से अलग ग्लैमरस लुक में नजर आने वाली हैं।
जहां अपनी सेक्सी छवि से रिया ने लोगों की नींद उड़ा रखी है, वहीं ‘नौका डूबी’ में उनके किरदार में ग्लैमर ढूंढे नहीं मिलेगा। दूसरी ओर राइमा ‘नौका डूबी’ में अपनी इस छवि से अलग ग्लैमरस लुक में नजर आने वाली हैं।
Comments