अमिताभ बच्चन का नमक हलाल का घुंगरू बांध के अंदाज

बिग बी अमिताभ बच्चन अब फिर से पद घुंगरू के अंदाज में आ गए है। इरोज इंटरनेशनल की फिल्म अलादीन में अपने इसी अवतार में दिखाई देने वाले हैं। अमिताभ बच्चन अपनी आगामी फिल्म अलादीन के गाने ओ रे सावरियां में सफेद कुर्ता और गुलाबी पगड़ी में पग घुंघरू की तर्ज पर नाचते दिखाई देने वाले हैं।
फिल्‍म के निर्देशक सुजॉय घोष ने कहा कि हमारी कोई फिल्‍म ‘नमक हलाल’ के रूप को दोहराना नहीं था यह सब इत्तेफाकन हो गया है। लेकिन अमिताभ के ‘नमक हलाल’ के रूप को दर्शकों को याद दिलाना वाकई अच्‍छा होगा।
उन्‍होंने कहा कि ‘अलादीन’ के गाने ‘ओ रे सावरिया’ में बिग बी एकदम अलग और ज्‍यादा खूबसूरत लग रहे हैं। हमे उम्‍मीद है कि दर्शकों को उनका यह नया रूप भी बहुत पसंद आएगा। फिल्म अलादीन में जैकलीन जासमीन, रितेश देशमुख और अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिकाएं हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर