Film Satyamev Jayate 2 की लखनऊ में शूटिंग शुरु हो गई
Shankar Marathe, Mumbai - 21 October, 2020 : लखनऊ में कल से जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते २ की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी ही कर रहे हैं। इस फिल्म से, अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार की १७ साल बाद वापसी हो रही है। दिव्या ने अपनी पहली फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों ' (२००४) की रिलीज़ के बाद, टी-सीरीज के गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार से विवाह कर फिल्मों में अभिनय को अलविदा कह दिया था। इस फिल्म में मनोज बाजपेई, नोरा फतेही व दया शंकर त्रिपाठी की भूमिकाएं बेहद खास हैं। यह फिल्म १२ मई २०२१ को प्रदर्शित होने वाली हैं।
इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ के कई ऐतिहासक स्थलों और इमारतों पर भी होगी। जावेरी का इरादा फिल्म के जॉन अब्राहम पर फिल्माए जाने वाले एक्शन लखनऊ की सडकों पर करने का है।
Comments