बिग बी तो बेमिसाल है
११ अक्टूबर, २०२० को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपना ७८वां जन्मदिन मनाया। उम्र के इस पड़ाव पर भी वह जिस जोश और समर्पण भाव से अपने काम मे जुटे हैं। वह बेमिसाल है।
यकीनन, अमिताभ बच्चन एक ऐसी हस्ती हैं, जिसके महानायक बनने की यात्रा बड़ी अनूठी है। उनकी प्रतिभा का सूरज इस तरह चमकेगा, ये शायद उन्हें भी उम्मीद नहीं होगी। ४ बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलना ही यह साबित करता कि अमिताभ वाकई रजतपट के जादूगर हैं।
Comments