अमिताभ की प्रारंभिक शिक्षा
बचपन से शुरूआत की जाए, तो मां तेज़ी बच्चन हमेशा उन्हें मुन्ना कहकर ही पुकारती थीं। उन्होंने कभी अमिताभ नाम से उन्हें नहीं पुकारा। अमिताभ की प्रारंभिक शिक्षा को लेकर उनकी मां तेज़ी बच्चन और पिता हरिवंश राय बच्चन में काफी बहस हुई थी। हरिवंश अमिताभ को हिंदी स्कूल में पढ़ाना चाहते थे, लेकिन तेज़ी उन्हें अंग्रेज़ी स्कूल में भेजना चाहती थी। अंततः तेज़ी की ही सुनी गई।
Comments