Big B १ तिलिस्म हैं, तो कुछ के लिए १ करिश्मा
महिलाओं को आंतरिक शक्ति का इस्तेमाल करना चाहिए। अमिताभ की फिल्म "पिंक" में ऐसे ही दृश्य देखने को मिले। इस फिल्म का निर्माण किया है शूजित सरकार ने, जो इससे पहले अमिताभ को दो फिल्मों मेें डायरेक्ट कर चुके हैं। यह बिग बी के साथ उनकी तीसरी फिल्म थी। शूजित इससे पहले अमिताभ के साथ शू बाईट और पीकू कर चुके हैं। वह कहते हैं कि अमिताभ सभी को मोटिवेट करते हैं। यूथ को जैसा मोटिवेशन उनसे मिलता है, मुझे नहीं लगता कि कोई और दे सकता हो। इसमें कोई दोराय नहीं कि कभी एंग्री यंग मैन कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन अब न उतने एंग्री रहे और न यंग। हां, उनकी विशाल शख्सियत का जलवा बरकरार है। आज भी उनका जादू इस कदर सिर चढ़कर बोलता है कि जब वो हंसते हैं, तो लोग हंसते हैं। तबीयत बिगड़ते ही आंसू बहाने वालों की भी कोई कमी नहीं। कुछ लोगों के लिए अमिताभ एक तिलिस्म हैं, तो कुछ के लिए एक करिश्मा। वे अकेले ऐसे कलाकार हैं, जिसकी छाया फिल्मी परदे के बाहर पूरे समाज पर नज़र आती है।
Comments