Amitabh Bachchan ka Happy Birthday advance में मनाया अभिनेता रितेश देशमुख ने KBC में

 शंकर मराठे - मुंबई, १० अक्टूबर २०२० : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की ११ अक्टूबर जन्मतिथि है और इस बार सोनी टीवी पर चल रहे लोकप्रिय शो "कौन बनेगा करोड़पती" में ९ अक्टूबर को प्रसारित एक खास एपिसोड में अभिनेता रितेश देशमुख ने  शो में आते ही सबसे पहले बिग बी को एडवांस में हैप्पी बर्थ-डे की शुभकामनाएं दी और जन्मदिन पर आधारित एक गाना भी गाया।

सोनी टीवी पर चल रहे लोकप्रिय शो "कौन बनेगा करोड़पती" में ९ अक्टूबर को प्रसारित एपिसोड में रितेश ने कहा है कि मरने के बाद शरीर का अवयव दान करना सबसे बडा सामाजिक कार्य है, जिससे कम से कम ९ लोगो को जीवनदान मिल सकता है।


रितेश भी इस नेक सामाजिक कार्य में सहभागी है। पिछले ५ साल से रितेश ने नाॅनवेज खाना छोड दिया है और पूरी तरह से शाकाहारी बन गए है, ताकि मरने के बाद अपने शरीर के अवयव दूसरे लोगों के काम आ जाए और इसलिए रितेश अपनी बाॅडी को तंदरुस्त रख रहे है।


Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर