लॉकडाउन के बीच बनने वाली पहली भोजपुरी फिल्‍म बनी ‘चांदनी’

 भोजपुरी सुपर स्‍टार पवन सिंह और लूलिया निधि झा स्‍टारर भोजपुरीफिल्‍म बनकर तैयार है। यह भोजपुरी की पहली ऐसी फिल्‍म है, जो लॉकडाउन में बनी है। इस फिल्‍म की शूटिंग भी एक ही शेड्यूल में मुंबई और पटना में हुई है। इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाईड लाइंस का विशेष ध्‍यान रखा गया, तब जाकर यह फिल्‍म पूरी हुई है।


फिल्‍म चांदनी में पवन सिंह और निधि झा के साथ बृजेश त्रिपाठी और दीपक सिन्‍हा भी फिल्‍म की मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्‍म का निर्माण माधुरी फिल्‍म्‍स के बैनर तले हुआ है, जिसकी प्रस्‍तुति मां अंबा फिल्‍म्‍स और फ्युचर विज इंटरटेंमेंट द्वारा की गई है। फिल्‍म के म्‍यूजिक डायरेक्‍टर छोटे बाबा हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर