अमिताभ का अनुशासन
अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा के महानायक तो हैं ही, हिंदुस्तानियों के दिलों के शहंशाह भी हैं। तभी तो ज़रा-सी बीमारी में हिंदुस्तानी दर्शकों में हड़कंप मच जाता है, क्योंकि शहंशाह उनके दिलों में बसे हैं। ७८ साल की उम्र में भी उनका न सिर्फ एक से बढ़कर एक जोखिम भरे किरदारों को निभाने का साहस और आज भी अमिताभ द्वारा अनुशासन का पैमाना तय करना बताते हैं कि वे अपने प्रोफेशन के प्रति कितने समर्पित हैं।
Comments