Akshay Kumar की LaxmiBomb फिल्म के ट्रेलर को मिला खराब रेस्पोंस
Akshay Kumar की किअरा अडवाणी के साथ दूसरी फिल्म लक्ष्मी बाम्ब यो तो डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो रही है। लेकिन, अक्षय कुमार इसका भी प्रचार करने से पीछे नहीं हट रहे है। उनकी फिल्म के ट्रेलर को मिले खराब रेस्पोंस ने अक्षय कुमार के माथे पर सलवटें बढ़ा दी हैं। इन्ही बढ़ी सलवटों का परिणाम है ओटीटी पर रिलीज़ हो रही फिल्म लक्ष्मी बाम्ब का यह प्रचार गीत- बुर्ज खलीफा। बुर्ज खलीफा गीत खालिस प्रचार गीत ही। इस गीत का फिल्म की कहानी से कोई सरोकार नज़र नहीं आ रहा। यह गीत फिल्म का कितना प्रचार कर पाता है यह तो वक़्त ही बतायेगा। लेकिन, यह गीत शर्तियाँ बुर्ज खलीफा का प्रचार करता है्।अन्यथा, कौन कंपनी अपने ब्रांड का उपयोग करने देती है ! जहाँ तक फिल्म पर गीत के प्रभाव की बात है, इस गीत से फिल्म को कोई फायदा नहीं मिलने जा रहा। अलबत्ता, अक्षय कुमार की गीत में किअरा अडवाणी के साथ मौजूदगी हूर के बगल में लंगूर और बूढी घोड़ी लाल लगाम की कहावतें चरितार्थ करता लगता है। ५३ के अक्षय कुमार २८ की किअरा अडवाणी के साथ थिरकते बेहद खराब नज़र आते हैं। पता नहीं कब अक्षय कुमार खुद के जवान होने के अन्धविश्वास से उबर पायेंगे!
फिल्म निर्माता फिल्मो की री-रिलीज की कोशिश में है।
Comments