फिल्म निर्माता फिल्मों की री-रिलीज की कोशिश में है
१५ अक्टूबर से थिएटर शुरू हो जाने की खबर से अब अगले हफ्ते फिल्म निर्माता अपनी अपनी फिल्मो की रीरिलीज की कोशिश में है। कोलकाता मे टाइगर श्रॉफ़ की फिल्म बाग़ी ३ सिनेमाघरों मे फिर रिलीज हो रही है। इस दौरान जो फिल्मे री-रिलीज हो सकती है, उनमें अजय देवगन की ऐतिहासिक फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर, आयुष्मान खुराना की शुभ मंगल ज्यादा सावधान, सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ, अनिल कपूर की फिल्म मलंग और तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ उल्लेखनीय हैं।
Comments