Film "Darling" mai Aliya Bhatt ki maa Shefali Shah

 रेड चिलीज एंटरटेनमेंट डार्क कॉमेडी फिल्म "डार्लिंग" का निर्माण कर रही है। इस फिल्म का निर्देशन जसमीत के रीन कर रही हैं और यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म होगी। इस फिल्म की नायिका अलिया भट्ट हैं और वह पहली बार कोई डार्क कॉमेडी फिल्म कर रही होंगी। इस फिल्म में उनके नायक रोशन मैथ्यू हैं।

 ्

दरअसल में बात यह है कि आलिया भट्ट की फिल्म "राज़ी" में  सोनी राजदान उनकी माँ बनी थी। "गली बॉय" में शीबा चड्डा ने माँ की जगह ले ली। "सड़क २" में सोनी अरोड़ा ने माँ की भूमिका की थी। अब "डार्लिंग" में फिर माँ बदल गई है। डार्लिंग में अलिया भट्ट की माँ शेफाली शाह बन रही है।


Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर