Kajal Agarwal ने लिया Shadi करने का फैसला
South की फिल्मों में सफल और Bollywood में असफल फिल्म अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने अब घर बसाने का फैसला कर लिया है। वह अपने लम्बे समय के अपने प्यारे व्यवसायी गौतम किचलू के साथ शादी के बन्धन मे बँधने जा रही हैं। हालाँकि, काजल ने हिन्दी सिनेमा के दो बड़े सितारों अजय देवगन के साथ फिल्म सिंघम व अक्षय कुमार के साथ स्पेशल २६ जैसी बड़ी फिल्में की। लेकिन, Bollywood की पहली असफलता क्यों हो गया न ! की मनहूसियत दूर न हो सकी। वहीं उन्होंने दक्षिण के हर बड़े सितारे के साथ बड़ी हिट फिल्में की। आज भी काजल अग्रवाल, जहॉं दक्षिण की मोसगल्लू, आचार्य, हे सिनामिका और इंडियन २ जैसी बड़ी फिल्में कर रही हैं, वही वह बॉलीवुड में इकलौती फिल्म मुम्बई सागा कर रही हैं।
Comments