हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस की टीम शूटिंग के लिए डलहौज़ी
Shankar Marathe, Mumbai - 1 November, 2020 : हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग की पूरी तैयारियां हो चुकी है। इस फिल्म की सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैक्वेलिन फ़र्नांडेज़ व यामी गौतम मुंबई के एक निजी हवाई अड्डे से निजी चार्टर विमान से डलहौज़ी के लिए रवाना हो गए है। टिप्स इंडस्ट्रीज व ट्वेल्थ स्ट्रीट एंटरटेनमेंट की इस फिल्म की स्टारकास्ट में भारी फेर बदल हुआ है। भूतों का शिकार करने वाली पुलिस के इस कथानक में भूत और पुलिस की भूमिकाएं सैफ अली खान के साथ फातिमा सना शैख और अली फज़ल करने वाले थे। कोरोना महामारी की वजह से पवन कृपलानी निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो सकी। अब जबकि फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही है फातिमा सना शैख और अली फज़ल की जगह जैक्वेलिन फ़र्नांडेज़ व अर्जुन कपूर आ गए हैं। यामी गौतम को भी शामिल किया गया हैं।
Comments