Shahrukh khan speaks regarding Corona virus

कोरोना वायरस के बारे में शाहरुख खान ने कहा है कि दुनियाभर में कोरोना वायरस ने अपना बुरा साया डाला हुआ है। इस कठिन समय में हम और आप एक हो, एकसाथ हो, इस मुश्किल को रोकने में, हार नहीं मानना है। मुंबई का कस्तुरबा हॉस्पिटल पूरी तरह से तैयार है। अपनी जान की परवाह की बगैर डॉक्टर की टीम अपना कर्तव्य निभा रही है। हमें बस थोडी़सी इतियात बरतनी है। हम जहां पर है, वहां पर अपने हाथों को नियमित रुप से धोना है। आने वाले १५ दिनों तक भिडवाली जगह पर न जाएं। बेहतर है आप सभी अपने घरों में रहे। अगर आपके आस-पास किसी को खांसी या बुखार है, तो कुछ फिट की दूरी बनाएं रखे। याद रखिए खुद की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतनी जरुरी है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर