Actress Kangna Ranaut speaks regarding Corona

कंगना राणावत ने कोरोना वायरस पर कहा है कि कुछ लोगों को लगता है कि यह बहुत ही बुरा है और निराशाजनक है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। यह सच नहीं है और ऐसा मानना नहीं चाहिए। हर वक्त अच्छा या बुरा नहीं होता है। खुशी के साथ आंसू भी आते है। इस वक्त को आध्यात्मक से जोडना चाहिए। यह समय उसमें बिताना चाहिए। माने हमें यह बात हमको डरा रहा है, लेकिन डरना नहीं चाहिए। कब हाथ धोना है, कैसे रहना है, कितनी दूरी बनाकर रखना है, यही नियमों का पालन करना है। अभी नवरात्री का समय चल रहा है और इस २१ दिनों का उपयोग आध्यात्मक गतिविधियों में लगाएं।

Comments

Popular posts from this blog

शेखर सुमन का नया शो 'सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक – सीजन १' ज़ी बिज़नेस पर

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे