अभिनेता संतोष मिजगर विडिओ में भाग्यश्री के साथ नजर आ रहे है

2018 में रिलीज़ हुई सुपर हिट मराठी फिल्म "पाटिल" में अपनी एक्टिंग से सबको चौंकाने वाले अभिनेता संतोष रम्मीना मिजगर इस विडिओ में भाग्यश्री के साथ नजर आ रहे है। इस विडिओ के डायरेक्टर नेशनल अवॉर्ड विजेता निर्देशक शिवाजी लोटन पाटिल हैं जबकि इस गीत को लिखा है ऋषि आज़ाद ने और संगीतकार हैं डीएच हार्मनी- एसआरएम अलिएन, इस सॉन्ग को टी सीरीज ने जारी किया है। यह प्रोजेक्ट स्टार क्राफ्ट मनोरंजन के राजे भाऊ द्वारा डिजाइन किया गया है।

इस विडिओ में भाग्यश्री के साथ नजर आ रहे अभिनेता संतोष मिजगर ने यहां कहा कि मुझे अब भी यह एक ख्वाब की तरह लग रहा है कि मैंने भाग्यश्री के साथ इस विडिओ में स्क्रीन शेयर किया है। मैं उनका बचपन से ही फैन रहा हूं। जब उनकी फिल्म मैंने प्यार किया रिलीज़ हुई थी तो मै दसवीं क्लास में पढ़ता था और जब तक फिल्म सिनेमा हॉल में लगी थी मै रोज़ यह फिल्म देखने जाता था, जब फिल्म थिएटर से उतरने लगी तो मैं वो पोस्टर अपने घर ले आया था और अपने कमरे में सजा दिया था। मै भाग्यश्री की तस्वीर अपने पर्स में भी रखता था। मेरे लिए यह ड्रीम कम ट्रू जैसा एहसास है। मै कहना चाहूंगा कि आप जिसको भी दिल से चाहते हो चाहते रहो, मुमकिन है कि आपकी ख्वाहिश कभी ना कभी किसी भी रूप में पूरी हो जाए।"

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर