मुंबई महानगर पालिका के कोरोना वायरस जागरूकता अभियान में डॉक्टर योगेश लखानी ने साथ दिया


डॉक्टर योगेश लखानी एक बहुत बड़ा नाम है आउटडोर मीडिया में क्योंकि भारत और विदेश में होनेवाले ज़्यादातर अवार्ड, इवेंट, सेमीनार में इनकी कंपनी पार्टनर होती है। १०० में से ९० फ़िल्म में ब्राईट आउटडोर कंपनी मीडिया पार्टनर होती है। योगेश लखानी ने अपने कॉर्पोरेट क्लाइंट और फ़िल्म जगत की बुकिंग के बावजूद मुंबई महानगर पालिका के कोरोना वायरस जागरूकता अभियान के लिए अपने २०० से ज़्यादा बड़े और ख़ास होर्डिंग उन्हें दे दिए ताकि लोग होर्डिंग देखकर उस पर अमल कर सकें। योगेश लखानी इस तरह के होनेवाले हर अभियान से जुड़ते हैं। ये बहुत सारे गैर सरकारी संगठन से भी जुड़े हुए हैं जो ग़रीब लोगों की मदद करती है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर