Sharma Ji Ki Lag Gai बोले तो फुलटू धम्माल-मस्ती और मनोरंजन

रेटींग – ४ स्टार
रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस के नीलकंठ रेग्मी और वंशमणि शर्मा और ट्वीट एंटरटेनमेंट की कॉमेडी हिंदी फिल्म ‘शर्माजी की लग गई’ में कृष्णा अभिषेक के साथ मुग्धा गोडसे, श्वेता खंडूरी, बृजेन्द्र काला, हेमंत पांडे, टीकू तलसानिया, हिमानी शिवपुरी, मुकेश तिवारी और अन्य कलाकारानों ने काम किया है। इस फिल्म के लेखक-निर्देशक हैं मनोज शर्मा, संगीत दिया है प्रवीण भारद्वाज ने। ए के अरोड़ा और वत्सल बक्सी सहयोगी निर्माता हैं और कमल किशोर मिश्रा सह निर्माता हैं। ज़ी म्यूजिक कंपनी ने फिल्म का संगीत लांच किया है।

फिल्म में सभी कलाकारों ने बढ़िया परफॉर्म किया है। खास करके कृष्णा अभिषेक, मुग्धा गोडसे, बृजेन्द्र काला, हिमानी शिवपुरी, मुकेश तिवारी ने कमाल का काम किया है, जो काबिले तारिफ है। स्टोरी कॉमेडी टाइप की है और इस पर स्क्रिनप्ले का जोरदार तड़का मिलने की वजह से फिल्म देखते वक्त दर्शक लोट-पोट हो जाते है।

श्वेता खंडूरी का आइटम नंबर होने के साथ फिल्म में गीत-संगीत का जबरदस्त नजराना है और इस फिल्म का प्रमोशन भी दमदार और लाजवाब हुआ है, जिसकी वजह से फिल्म को जबरदस्त पब्लिसिटी मिली है।

फिल्म क्यों देखें – ‘शर्माजी की लग गई’ में कॉमेडी का तड़का है और गीत-संगीत का मनमोहक नजराना भी है, जिससे दर्शकों का पूरा मनोरंजन होगा।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर