८ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिन पर तनुश्री दत्ता की शॉर्ट फ़िल्म इंस्पिरेशन
जानेमाने बिज़नेसमैन और निर्माता विभु अग्रवाल ने अपना उल्लू एप मुंबई के द व्यू में लांच किया। इस एप पर शॉर्ट फ़िल्म ‘इंस्पिरेशन’ का टीज़र लांच किया, जिसमें तनुश्री दत्ता ने काम किया है।
तनुश्री दत्ता की बॉलीवुड़ फिल्म इंडस्ट्री में करीबन ९ साल बाद वापसी हो रही है, जबकि बॉलीवुड़ इंडस्ट्री में मीटू मूवमेंट की शुरुआत करके खलबली मचा दी है। इस शॉर्ट फिल्म इसके लेखक-निर्देशक अतुल भल्ला हैं। इस शॉर्ट फ़िल्म के कलाकार हैं तनुश्री दत्ता, अतुल भल्ला, तरनजीत कौर और इशानी शर्मा। तनुश्री दत्ता के माता पिता ख़ास इस टीज़र को लांच करने इवेंट में आए। टीज़र सभी को बहुत पसंद आया। तनुश्री ने वीडियो से मीडिया को अपना सन्देश भेजा।
शॉर्ट फ़िल्म ‘इंस्पिरेशन’ में महिलाओं के साथ वर्कप्लेस पर होने वाले यौन उत्पीडन की कहानी दिखाई जाएगी। यह शॉर्ट फिल्म ८ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिन पर रिलीज किया जाएगा।
तनुश्री दत्ता की बॉलीवुड़ फिल्म इंडस्ट्री में करीबन ९ साल बाद वापसी हो रही है, जबकि बॉलीवुड़ इंडस्ट्री में मीटू मूवमेंट की शुरुआत करके खलबली मचा दी है। इस शॉर्ट फिल्म इसके लेखक-निर्देशक अतुल भल्ला हैं। इस शॉर्ट फ़िल्म के कलाकार हैं तनुश्री दत्ता, अतुल भल्ला, तरनजीत कौर और इशानी शर्मा। तनुश्री दत्ता के माता पिता ख़ास इस टीज़र को लांच करने इवेंट में आए। टीज़र सभी को बहुत पसंद आया। तनुश्री ने वीडियो से मीडिया को अपना सन्देश भेजा।
शॉर्ट फ़िल्म ‘इंस्पिरेशन’ में महिलाओं के साथ वर्कप्लेस पर होने वाले यौन उत्पीडन की कहानी दिखाई जाएगी। यह शॉर्ट फिल्म ८ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिन पर रिलीज किया जाएगा।
Comments