RISKNAMAA बोले तो प्यार करेगा उसको केवल मौत मिलेगी
रेटींग – ४ स्टार
निर्देशक गुर्जर अरुण नागर की फिल्म 'रिस्कनामा' बोले तो प्यार करेगा उसको केवल मौत मिलेगी। यही तो फिल्म की कहानी का आधार है और इसी पर ही पूरी फिल्म बनी है। फिल्म के मुख्य कलाकार सचिन गुर्जर, प्रमोद माउथो, शाहबाज खान, गरिमा अग्रवाल, अनुपमा प्रकाश, रवि वर्मा, ख्याति शर्मा, जावेद हैदर है।
यह फिल्म आज की युवा पिढ़ी को जरुर पसंद आएगी, क्योंकि यह फिल्म हटके अंदाज और दमदार कन्सेप्ट पर बनी हुई है। फिल्म की कहानी कुछ यूँ है कि शेर सिंह अपने इलाके का दबंग सरपंच है, जो खाप पंचायतों जैसा एक फरमान जारी कर देता है कि जो इस इलाके में प्यार करेगा उसको केवल मौत मिलेगी। और इस तरह सरपंच शेर सिंह न जाने कितने प्यार करने वाले लड़के-लड़कियों को मौत के घाट उतार देता है। वक्त ऐसी करवट बदलता है कि जो इंसान प्यार का दुश्मन था उसे ही प्यार हो जाता है और प्यार भी किस से? उसे अपने छोटे भाई की पत्नी से प्यार हो जाता है। 'रिस्कनामा' की यह कहानी भी प्रश्न उठा सकती है।
फिल्म क्यों देखें – दमदार कन्सेप्ट को फिल्म के रूप में दिखाने कोशिश निर्देशक गुर्जर अरुण नागर ने की है और यही अंदाज दर्शकों को जरुर पसंद आएगा। फिल्म पूरी तरह से मनोरंजक और गरम मसाले जैसी लज्जतदार है।
निर्देशक गुर्जर अरुण नागर की फिल्म 'रिस्कनामा' बोले तो प्यार करेगा उसको केवल मौत मिलेगी। यही तो फिल्म की कहानी का आधार है और इसी पर ही पूरी फिल्म बनी है। फिल्म के मुख्य कलाकार सचिन गुर्जर, प्रमोद माउथो, शाहबाज खान, गरिमा अग्रवाल, अनुपमा प्रकाश, रवि वर्मा, ख्याति शर्मा, जावेद हैदर है।
यह फिल्म आज की युवा पिढ़ी को जरुर पसंद आएगी, क्योंकि यह फिल्म हटके अंदाज और दमदार कन्सेप्ट पर बनी हुई है। फिल्म की कहानी कुछ यूँ है कि शेर सिंह अपने इलाके का दबंग सरपंच है, जो खाप पंचायतों जैसा एक फरमान जारी कर देता है कि जो इस इलाके में प्यार करेगा उसको केवल मौत मिलेगी। और इस तरह सरपंच शेर सिंह न जाने कितने प्यार करने वाले लड़के-लड़कियों को मौत के घाट उतार देता है। वक्त ऐसी करवट बदलता है कि जो इंसान प्यार का दुश्मन था उसे ही प्यार हो जाता है और प्यार भी किस से? उसे अपने छोटे भाई की पत्नी से प्यार हो जाता है। 'रिस्कनामा' की यह कहानी भी प्रश्न उठा सकती है।
फिल्म क्यों देखें – दमदार कन्सेप्ट को फिल्म के रूप में दिखाने कोशिश निर्देशक गुर्जर अरुण नागर ने की है और यही अंदाज दर्शकों को जरुर पसंद आएगा। फिल्म पूरी तरह से मनोरंजक और गरम मसाले जैसी लज्जतदार है।
Comments