Surgical strike on Primary Education System -- Hindi Film Black Board White Board
Surgical strike on Primary Education System in Hindi Film Black Board White Board
Release on 15th March all over India.
Release on 15th March all over India.
प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था पर सर्जिकल स्ट्राइक
करने आ रही है हिंदी फ़िल्म ‘ब्लैकबोर्ड
वर्सेज व्हाइटबोर्ड’
सरकार की तरफ से हज़ारो करोड़ रुपये प्राथमिक
शिक्षा पर खर्च किए जाते हैं, लेकिन सरकारी स्कूलों की हालत क्या है? ये बात किसी से छुपी नहीं है। हम आए दिन
अख़बारों, टीवी
न्यूज़ चैनलों और इंटरनेट पर देश भर के खस्ताहाल सरकारी प्राथमिक स्कूलों की हालत
देखने को मिलती है। आख़िर क्या कारण है कि इतना खर्च करने के बाद भी इन स्कूलों की
गुणवत्ता में सुधार नहीं हो पा रहा है। इस मुद्दे पर सर्जिकल स्ट्राइक करने आ रही
है हिंदी फीचर फिल्म ब्लैकबोर्ड वर्सेज
व्हाइटबोर्ड। फिल्म की कहानी काल्पनिक ज़रूर है, लेकिन वास्तविकता से परे नहीं है। इस
फिल्म में प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था से जुड़े लगभग हर मुद्दे को काफ़ी बारीकी से
उठाने का प्रयास किया गया है। ये फिल्म मनोरंजन के साथ समाज को एक सार्थक सन्देश
देती नज़र आएगी। इस फिल्म में रघुबीर यादव, अशोक सामर्थ, अखिलेन्द्र मिश्रा, पंकज
झा, धर्मेंद्र
सिंह और अलीस्मिता गोस्वामी ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशन किया है
तरुण बिष्ट ने और फिल्म का निर्माण किया है माइलस्टोन क्रिएशन्स और रतन श्री
एंटरटेनमेंट के नुपूर श्रीवास्तव, गिरीश तिवारी और आशुतोष सिंह रतन।
फिल्म १५ मार्च को समस्त भारत में रिलीज़ होगी।
Comments