हिंदी फिल्म ‘मरुधर एक्सप्रेस’ का पोस्टर और ट्रेलर लांच हुआ


रेविंग्स इ डी यू प्राइवेट लिमिटेड के राज कुशवाहा और निर्देशक विशाल मिश्रा ने अपनी फिल्म ‘मरुधर एक्सप्रेस’ के पोस्टर और ट्रेलर लांच पर फिल्म के कलाकार और क्रू को अंधेरी के द व्यू सिनेमा में आमंत्रित किया। तारा अलीशा बेरी, साउथ एक्ट्रेस प्रिया सिंह, विवान शाह, संगीतकार जीत गांगुली, सिंगर यासिर, आकांशा शर्मा और अशीष कौर ख़ास इस लांच पर आए थे ।फिल्म की पूरी शूटिंग कानपूर में हुई है। कुणाल रॉय कपूर लांच पर नहीं आ पाए क्योंकि वो शूटिंग कर रहे थे। ज़ी म्यूजिक कंपनी ने म्यूजिक रिलीज़ किया है। अथर्वा मोशन पिक्चर्स के प्रमोद गोरे फिल्म के सह निर्माता हैं और ये फिल्म १२ अप्रैल को रिलीज़ होनेवाली है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर