जायेद खान, फैजल खान फिल्म्स टूडे पत्रिका के डिजिटल प्लेटफार्म लांच पर आए

पिछले १२ वर्षों से बॉलीवुड की अग्रणी मैगज़ीन फिल्म्स टूडे का मुम्बई में बॉलीवुड की तमाम मशहूर हस्तियों के बीच फिल्म्स टूडे ई-मैगज़ीन लांच हुआ। बता दे कि यह मैगज़ीन बॉलीवुड के अलावा विदेशो में भी काफी लोकप्रिय है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए मैगज़ीन में मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश श्रीवास्वत ने इसे डिजिटल प्लेटफार्म पर उतारा है ताकि देश विदेश के पाठक को मैगज़ीन का इंतज़ार ज्यादा न करनी पड़ी। और मैगज़ीन को ऑनलाइन भी पढ़ सके। इस अवसर पर फिल्म्स टूडे के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश श्रीवास्तव ने जी एस टी के जॉइंट कमिश्नर हेमंत कुमार तांतिया का कवर पेज भी लांच किया। इस अवसर पर राजेश श्रीवास्तव को बधाई देने के लिए बॉलीवुड एक्टर जायेद खान, फैजल खान, संदीप सोपारकर, आरिफ खान, सुनील पाल, रिज़वान अदतिया, मज़हर खान, सिमरन आहूजा आदि तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर