प्रिया सिंह से बॉलीवुड़ मार्केट के संपादक शंकर मराठे ने बातचीत की

प्रिया सिंह, जिसने साउथ में दो फिल्में की है और अब बॉलीवुड़ की फिल्मों में जलवा दिखाने की पूरी तरह से तैयार है। निर्देशक विशाल मिश्रा की फिल्म ‘मरुधर एक्सप्रेस’ में प्रिया सिंह ने एक गाने पर परफॉर्म किया है और अब विशाल मिश्रा की नई शुरु होने वाली फिल्म ऐ काश के हम में मुख्य नायिका का रोल अदा करने वाली है। प्रिया सिंह से बॉलीवुड़ मार्केट के संपादक शंकर मराठे ने बातचीत की।

० निर्देशक विशाल मिश्रा की फिल्म ‘मरुधर एक्सप्रेस’ में किस तरह का रोल अदा किया है ?
इस फिल्म में विशाल मिश्रा जी के कहने पर मैंने एक गाने पर परफॉर्म किया है और इस गाने पर डांस करके बहुत मजा आया और यह गाना बहुत ही लज्जतदार बन गया है।

० क्या विशाल मिश्रा की नई फिल्म ऐ काश के हम में मुख्य हीरोइन बनी है ?
यह मुझे बहुत बड़ा ब्रेक मिला है और इस फिल्म के लिए मैंने काफी मेहनत की है और इसमें किरदार भी उतना ही दमदार है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर