Ekta Jain & Nupur Srivastav celebrated Women's Day

एकता जैन और निर्मात्री नूपुर श्रीवास्तव ने प्रयास एन जी ओ के बच्चों के साथ महिला दिवस मनाया।

एक्ट्रेस, मॉडल और एंकर एकता जैन और निर्मात्री नूपुर श्रीवास्तव जिन्होंने समाज और स्कूल से जुड़े विषय पर हिंदी फिल्म ‘ब्लैकबोर्ड वर्सेज व्हाइटबोर्ड’ बनाई है गिरीश तिवारी और आशुतोष सिंह रतन के साथ मिलकर, ये गोरेगांव वेस्ट में प्रयास एन जी ओ के बच्चों को मिलने गए। वहां उनके साथ खूब बात की, डांस किया और अपनी फिल्म के बारे में सबको बताया। दोनों ने फिल्म के तीन गीत - ललन मोरा इंग्लिश पढ़ने लगा है, स्कूल चले हम, पंख नए हैं पर बच्चों के साथ डांस भी किया। बच्चों को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित भी किया है। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं - रघुबीर यादव, अखिलेन्द्र मिश्रा, अशोक समर्थ, पंकज झा, धर्मेंद्र सिंह और अलिशमिता गोस्वामी। ये फिल्म २९ मार्च को रिलीज़ होनेवाली है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर