Aamir Khan & Kiran Rao's Village Prem
आमिर खान व किरण राव का गांव प्रेमआमिर खान और किरण राव गावों के लिए जलयोजना का काम कर रहे है और इसके तहत उन्होंने महाराष्ट्र कई गावों की सफर भी की है। लेकिन उन्होंने हाल ही में लोनावला के सटीक एैबीवैली के पास एक छोटेसे बारपे नामक गांव में सदिच्छा भेट दी और वहां के गांववालों के साथ गणेश मंदीर में ढेर सारी बाते की।
दरअसल, खास बात यह है कि बारपे गांव में आमिर खान का एक फॉर्म हाऊस भी है, जो बहुत नेचुरल तरीके से बनाया है। इस फॉर्म हाऊस में खाली जगह पर एक छोटासा घर बनाया है, जो बहुत ही खूबसूरत है। वहां के गांववाले बहुत गर्व से कहते है कि बॉलीवुड़ के फिल्मों का सुपरस्टार आमिर खान का फॉर्म हाऊस हमारे बारपे गांव में है।
Comments