‘नील समंदर’ शानदार वीडियो लॉन्च

डांसिंग शैडो प्रोडक्शन ने अपने बहुप्रतीक्षित म्यूज़िक वीडियो 'नील समंदर' को लॉन्च किया। हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी वीडियो को पूरी तरह से अंडमान द्वीप के ख़ूबसूरत लोकेशन्स पर शूट किया गया हो। इस वीडियो में दर्शायी गयी प्रेम कहानी अंडमान द्वीप समूह के संरक्षित आदिवासियों के बीच रहनेवाली एक आदिवासी लड़की और एक सैलानी के बीच घटित सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इस वीडियो को निर्देशित किया है नैशनल अवॉर्ड विजेता प्रदीप सरकार ने और इसे लिखा है एक और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गीतकार स्वानंद किरकिरे ने। इस गाने के वीडियो में अभिनय की दुनिया का जानी-मानी शख़्सियत रिचा चड्ढा नज़र आएंगी, तो वहीं इस वीडियो के ज़रिए अभिनय की दुनिया में डेब्यू करने जा‌ रहे अंकित डिसूज़ा दिखायी देंगे।

 
राष्ट्रीय पुरस्कार जीते चुके निर्देशक प्रदीप सरकार ने अपना उत्साह कुछ इस तरह से व्यक्त किया, "कई मायनों में 'नील समंदर' को शूट करने के लिए हमने जो कुछ किया है, वो इससे पहले कभी नहीं किया गया था। इस वीडियो को बनाने की पूरी प्रक्रिया को मैंने बहुत एन्जॉय किया जिसमें लोकेशन्स को तलाश करने के रोमांचक अनुभव से लेकर इस वीडियो को पूरी तरह से अंडमान के ऐसे लोकेशन्स पर शूट करना, जहां पहले कभी भी शूटिंग न हुई हो, सभी कुछ शामिल है। इस पूरे  सफ़र के दौरान हमने रचनात्मक तौर पर जो कुछ हासिल किया है, वो मेरे लिए काफ़ी नया और बेहद सुकून देनेवाला साबित हुआ।"

इस म्यूज़िक वीडियो के गाने को लिखनेवाले स्वानंद किरकिरे ने कहा, "किसी भी गाने की जान उसके लिए लिखे गए अल्फ़ाज़ होते हैं। मेरे लिए ये गाना लिखना इसलिए भी चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मुझे इस गाने के ज़रिए एक आदिवासी लड़की और एक फ़ोटोग्राफर लड़के की प्रेम कहानी को बेहद संजीदगी और अलग अंदाज़ में पेश करना था।"

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर