'गुर्जर आंदोलन' की तरह फिल्म "रिस्कनामा" भी हो सकती है बैन

गुर्जर आन्दोलन पर बनी फिल्म 'गुर्जर आंदोलन' जिस तरह बैन कर दी गई थी लगता है कि इसी डायरेक्टर गुर्जर अरुण नागर की नेक्स्ट फिल्म भी बैन हो सकती है। जी हाँ, दरअसल डायरेक्टर गुर्जर अरुण नागर की नेक्स्ट फिल्म 'रिस्कनामा' रिलीज़ डेट 15 मार्च का एलान किया गया है, फिल्म के रिलीजिंग पार्टनर 'पीवीआर वकाओ' हैं। मगर सूत्रों का कहना है कि फिल्म का सब्जेक्ट और कंटेंट ऐसा है जिस पर सवाल उठाया जा सकता है।
फिल्म की कहानी कुछ यूँ है कि शेर सिंह अपने इलाके का दबंग सरपंच है, जो खाप पंचायतों जैसा एक फरमान जारी कर देता है कि जो इस इलाके मे प्यार करेगा उसको केवल मौत मिलेगी। और इस तरह सरपंच शेर सिंह न जाने कितने प्यार करने वाले लड़के-लड़कियों को मौत के घाट उतार देता है। वक्त ऐसी करवट बदलता है कि जो इंसान प्यार का दुश्मन था उसे ही प्यार हो जाता है और प्यार भी किस से? उसे अपने छोटे भाई की पत्नी से प्यार हो जाता है। 'रिस्कनामा' की यह कहानी भी प्रश्न उठा सकती है।
आपको बता दें कि फिल्मकार व डायरेक्टर गुर्जर अरुण नागर ने इससे पहले भी एक फिल्म 'गुर्जर आंदोलन'  बनाई थी, जो राजस्थान में बैन कर दी गई थी। तो क्या अब उनकी यह दूसरी फिल्म ‘रिस्कनामा’ भी बैन कर दी जाएगी जिसमे अभिनेता सचिन गुर्जर डबल रोल निभा रहे हैं। इनके साथ साथ ही अहम भूमिका में अभिनेता प्रमोद माउथो, शाहबाज खान, गरिमा अग्रवाल, अनुपमा प्रकाश, रवि वर्मा, ख्याति शर्मा, जावेद हैदर नजर आएंगे।
फिल्म के को प्रोड्यूसर प्रियंका गुर्जर, कीर्ति गुर्जर, महावीर फौजी, रवि शर्मा हैं, जबकि इसके असोसिएट निर्माता हैं संदीप खरी, शिवांग खरी, इन्द्राणी त्यागी, सुशिल त्यागी, प्रवीण नागर, प्रवीण बंसाला, धीरज कुमार।

Comments

Ravi Verma said…
Kuch to log kahenge logo Ka kaam h kehna

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

LESBIAN SHOOT, A CONCEPT BY SHAAN PHOTOGRAPHY WITH MODEL/ACTRESS YASMEEN KHAN AND NATHASSHA SIKKA