सल्लू और कैटरिना पर फिल्माया जाएगा आयटम नंबर
बॉलीवुड में फिल्मों की सफलता की गारंटी माने जाने वाले अभिनेता सलमान खान और कैटरीना कैफ जल्द ही एक बार फिर एक साथ दिखाई दे सकते हैं। इस बार यह दोनों कोई फिल्म नहीं कर रहे हैं, बल्कि निर्देशक सावन कुमार ने इन्हें एक आइटम सांग करने के लिए आफर दिया है। गौरतलब है कि निर्देशक सावन कुमार 1983 में आयी फिल्म सौतन का सीक्वेल बना रहे हैं, जिसमें उन्होने एक आइटम सांग करने के लिए सलमान खान और कैटरीना कैफ को एप्रोच किया है।
सूत्रों के अनुसार सावन कुमार सौतन-2 बना रहे हैं। 80 के दशक में आयी इस फिल्म के गाने काफी ज्यादा पसंद किये गये थे। इस फिल्म के सर्वाधिक हिट गानों में से 'शायद मेरी शादी का ख्याल दिल में आया है' है।
Comments