श्वेता तिवारी की डांसिंग में सेक्सी अदा

मुंबई - टीवी की दुनिया का बड़ा नाम श्वेता तिवारी, जिन्हें कि लोग मैडम बिग बॉस भी कहते हैं , एक बार फिर से आपके सामने एक खूबसूरत अंदाज में आ रही हैं।

इस बार कलर्स चैनल के डासिंग रियलिटी शो झलक दिखला जा.. के प्रतियोगी काफी दिलचस्प हैं, उन्हीं में से एक हैं श्वेता तिवारी। जो कि खूबसरत और सेक्सी अभिनेत्री कहीं जाती हैं तो वहीं वह गजब की नृत्यांगना भी हैं।
हमेशा कुछ अलग करने वाली श्वेता तिवारी अपने इस शो को लेकर काफी उत्साहित है क्योंकि वह इस बार माधुरी दीक्षित जैसी मंझी हुई नृत्यांगना के सामने डांस करने वाली हैं। श्वेता तिवारी ने इससे पहले कई रियलिटी शो किए हैं और जीते भी हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर