फिल्मी दुनिया ही अक्षय के लिए सबकुछ है
मुंबई - बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने 20 साल के अपने फिल्मी करियर में जो भी हासिल किया है, उसका श्रेय सिनेमाजगत को जाता है। फिल्मी दुनिया ही उनके लिए सबकुछ है।
वैसे तो अक्षय कुमार ने साल 1991 में फिल्म सौगंध से अपना फिल्मी सफर शुरू किया था और उसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनका करियर लगातार नई ऊंचाइयों को छूता चला गया।
उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि सिनेमा मेरा दाना-पानी है। यहीं से मैंने शुरुआत की। मैं फिल्म जगत का शुक्रगुजार हूं। सिनेमा मेरे लिए सब कुछ है। फिल्मी सफर की शुरुआत में अक्षय कुमार को मारधाड़ वाली फिल्मों के अभिनेता के रूप में पहचाना जाता था। उन्होंने खिलाड़ी और मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी जैसी सुपरहिट एक्शन फिल्मों में काम किया था। बाद में अक्षय ने हेरा-फेरी जैसी सुपरहिट हास्य फिल्मों में भी काम किया।
बॉलीवुड की दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में गिने जाने वाले अक्षय ने पिछले साल हाउसफुल-2 और राउडी राठौर जैसी सफलतम फिल्में दी थीं। दोनों फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी।
Comments