बंगाली खान-पान की शौकीन है बिपाशा
बंगाली बाला बिपाशा बसु की छरहरी काया देख कर किसी को भी उनसे जलन हो सकती है। लेकिन ऐसी फिगर उन्होंने डाइटिंग के बल पर नहीं, बल्कि खान-पान में संतुलन बनाकर और फिटनैस पर अपेक्षित ध्यान देकर पाई है। बिपाशा कहती हैं, ‘‘मुझे तला-भुना खाना बहुत पसंद है। मैं तो ऐसी डिश्ज पर जान छिड़कती हूं।
चूंकि मेरा जन्म कोलकाता में हुआ है, इसलिए बंगाली खान-पान हमेशा मेरा फेवरिट है। मैं मछली खाने को एंज्वॉय करती हूं। मुझे खासतौर पर अपनी मां के हाथ की बनी मछली सबसे ज्यादा अच्छी लगती है। वह हैदराबादी बिरयानी भी लाजवाब बनाती हैं । थाई फूड का भी कोई जवाब नहीं है। मैं मूल रूप से सी फूड पर्सन हूं। इसलिए मुझे समुद किनारे के खान-पान काफी लुभाते हैं । फिर चाहे मैं मैंगलोर में हूं, गोवा में, केरल या फिर आंध्र प्रदेश में।’’
चूंकि मेरा जन्म कोलकाता में हुआ है, इसलिए बंगाली खान-पान हमेशा मेरा फेवरिट है। मैं मछली खाने को एंज्वॉय करती हूं। मुझे खासतौर पर अपनी मां के हाथ की बनी मछली सबसे ज्यादा अच्छी लगती है। वह हैदराबादी बिरयानी भी लाजवाब बनाती हैं । थाई फूड का भी कोई जवाब नहीं है। मैं मूल रूप से सी फूड पर्सन हूं। इसलिए मुझे समुद किनारे के खान-पान काफी लुभाते हैं । फिर चाहे मैं मैंगलोर में हूं, गोवा में, केरल या फिर आंध्र प्रदेश में।’’
Comments