Mehandi Laga Ke Rakhna 3

भोजपुरी सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव की मच अवेटेड फिल्‍म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ के फर्स्‍ट लुक ने तो इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ाई ही थी, अब ट्रेलर ने भोजपुरिया दर्शकों के उत्साह को दोगुना कर दिया है। ट्रेलर को मिल रहे व्‍यूज को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह फिल्‍म भोजपुरी बॉक्‍स ऑफिस पर एक बार फिर से धमाल मचाने वाली है।

ट्रेलर में खेसारीलाल यादव और नवोदित अदाकारा सहर आफसा की शानदार केमेस्‍ट्री में ऋतु सिंह की इंट्री ने धमाल मचाकर रख दिया है। 

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर