फ़िल्म ‘द हंड्रेड बक्स’ देखने आए अनूप जलोटा, पंकज बेरी, राजा हसन, एहसान कुरेशी व अन्य मेहमान
निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह ने अंधेरी के सिनेपोलिस सिनेमा में अपनी पहली हिंदी फ़िल्म ‘द हंड्रेड बक्स’ का स्पेशल शो रखा, जहाँ फ़िल्म के कलाकार और मेहमानों को आमंत्रित किया था। आए कलाकार में थे -- कविता त्रिपाठी, ज़ैद शेख, कंपोजर संतोख सिंह, पदमश्री अनूप जलोटा, सुनील पाल, एहसान कुरेशी, राजा हसन, पंकज बेरी, शहज़ाद ख़ान, साहिल, बॉक्स सिनेमा के पवन शर्मा और अन्य जानेमाने लोग। सभी फ़िल्म के कलाकारों और निर्देशक को बधाई दी।
Comments