21 फरवरी को रिलीज होगी भोजपुरी फिल्‍म 'ससुरा बड़ा पइसावाला 2'

भाजपा सांसद मनोज तिवारी और भोजपुरिया क्‍वीन रानी चटर्जी ने जिस फिल्‍म से 17 साल पहले अपने फिल्‍मी करियर का आगाज किया था। इस वीकेंड उसी फिल्‍म का सिक्‍वल यानी 'ससुरा बड़ा पइसावाला 2' 21 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर दस्‍तक देने को तैयार है। फिल्‍म में इस बार मनोज तिवारी और रानी चटर्जी तो नहीं, लेकिन उनके स्‍थान पर फिल्‍म में अथर्व सिंह और नेहा प्रकाश की जोड़ी नजर आयेंगे। फिल्‍म का बॉक्‍स ऑफिस पर बेसब्री से इंतजार हो रहा है। फिल्‍म के निर्माता – निर्देशक अजय सिन्‍हा की ओर फिल्‍म क्रिटिक्‍स की भी नजरें हैं कि वे इस बार क्‍या करने वाले हैं अपनी 'ससुरा बड़ा पइसावाला 2' में।

लिंक :  https://youtu.be/GG1W8UTcHx4

'ससुरा बड़ा पइसावाला 2' के फर्स्‍ट पार्ट ने ना सिर्फ मनोज तिवारी और रानी चटर्जी, बल्कि भोजपुरी सिनेमा को भी एक नई दिशा दिखाई। उसके बाद से भोजपुरी इंडस्‍ट्री में अनवरत फिल्‍मों के बनने का सिलसिला शुरू हो गया। तब फिल्‍म को जो सक्‍सेस और शोहरत मिली थी, वो अद्भुत थी। यही वजह है कि 'ससुरा बड़ा पइसावाला 2' से भी सबों को किसी करिश्‍में की उम्‍मीद है। इसका प्रेशर फिल्‍म के कलाकारों और निर्माता – निर्देशक अजय सिन्‍हा पर कहीं न कहीं रहा है, जो उन्‍होंने अपने इंटरव्‍यू में स्‍वीकार भी किया है। लेकिन साथ ही अजय सिन्‍हा ने इस फिल्‍म को भी एक प्रयोग बताया है और कहा है कि यह एक्‍टर एक्‍सेस सिनेमा है। अगर उनका यह प्रयोग सफल होता है, तो भोजपुरी इंडस्‍ट्री की दशा - दिशा एक बार फिर से बदलेगी।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर