Interview of Filmstar Kishor Bachhav
धारावी
के माटुंगा लेबर कैम्प स्थित डॉ बाबासाहेब आंबेडकर चौक में दक्षिण मध्य मुंबई
जिल्हा कांग्रेस कमिटी द्वारा आयोजित शालेय शिक्षण मंत्री व हिंगोली जिल्हा पालक
मंत्री वर्षाताई गायकवाड के ४५ जन्मदिन के अवसर पर फिल्मस्टार किशोर बच्चाव का सम्मान
किया गया। साथ ही फिल्मस्टार राजकुमार कजोनिया का भी सम्मान किया गया। वर्षाताई
गायकवाड महिलाओं को साडी बांटा और स्कूल के बच्चों को बास्केटबॉल का किट भी बांटा।
इवेंट में उपस्थित सभी लोगों का ५०० लड्डू भी बांटे गए और ४५ किलो का केट काटकर
वर्षाताई का जन्मदिन धूमधडाके के साथ मनाया गया।
Comments