Posts
Showing posts from March, 2019
जायेद खान, फैजल खान फिल्म्स टूडे पत्रिका के डिजिटल प्लेटफार्म लांच पर आए
- Get link
- X
- Other Apps
रियाज़ गांगजी, ब्राईट आउटडोर के योगेश लखानी, एकता जैन को आई बी सी ब्रैंड्स अवार्ड से नवाज़ा गया
- Get link
- X
- Other Apps
जायेद खान, फैजल खान फिल्म्स टूडे पत्रिकाच्या डिजिटल प्लेटफार्म लांच साठी आले.
- Get link
- X
- Other Apps
मागील १२ वर्षापासून बॉलीवुड मधील मुख्य नावाजलेले मैगज़ीन फिल्म्स टूडे चे मुम्बई मध्ये बॉलीवुड मधील अनेक सुप्रसिद्ध मान्यवरांच्या उपस्थित फिल्म्स टूडे ई-मैगज़ीन लांच करण्यात आले. तसे पाहिले तर हे मैगज़ीन बॉलीवुड बरोबर विदेशात देखील फारच लोकप्रिय आहेत. ह्यांची लोकप्रियता पाहून मैगज़ीन चे मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश श्रीवास्वत ने हे डिजिटल प्लेटफार्म वर उतरविले आहे, जेणे करून देश-विदेशांतील पाठकांना मैगज़ीन साठी जास्त वाट बघावी लागणार नाही. आणि हे मैगज़ीन ऑनलाइन देखील वाचता येईल. ह्या वेळी फिल्म्स टूडे चे मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश श्रीवास्तव ने जीएसटी चे जॉइंट कमिश्नर हेमंत कुमार तांतिया यांचे कवर पेज देखील लांच केले. ह्या इवेंट मध्ये राजेश श्रीवास्तव यांना शुभेच्छा देण्यासाठी बॉलीवुड एक्टर जायेद खान, फैजल खान, संदीप सोपारकर, आरिफ खान, सुनील पाल, रिज़वान अदतिया, मज़हर खान, सिमरन आहूजा व इतर मान्यवर उपस्थित होते.
जायेद खान, फैजल खान फिल्म्स टूडे पत्रिका के डिजिटल प्लेटफार्म लांच पर आए
- Get link
- X
- Other Apps
पिछले १२ वर्षों से बॉलीवुड की अग्रणी मैगज़ीन फिल्म्स टूडे का मुम्बई में बॉलीवुड की तमाम मशहूर हस्तियों के बीच फिल्म्स टूडे ई-मैगज़ीन लांच हुआ। बता दे कि यह मैगज़ीन बॉलीवुड के अलावा विदेशो में भी काफी लोकप्रिय है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए मैगज़ीन में मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश श्रीवास्वत ने इसे डिजिटल प्लेटफार्म पर उतारा है ताकि देश विदेश के पाठक को मैगज़ीन का इंतज़ार ज्यादा न करनी पड़ी। और मैगज़ीन को ऑनलाइन भी पढ़ सके। इस अवसर पर फिल्म्स टूडे के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश श्रीवास्तव ने जी एस टी के जॉइंट कमिश्नर हेमंत कुमार तांतिया का कवर पेज भी लांच किया। इस अवसर पर राजेश श्रीवास्तव को बधाई देने के लिए बॉलीवुड एक्टर जायेद खान, फैजल खान, संदीप सोपारकर, आरिफ खान, सुनील पाल, रिज़वान अदतिया, मज़हर खान, सिमरन आहूजा आदि तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।
इश्क़ सुभान अल्लाह सीरियल के एपिसोड में कबीर ख़ान पे भीड़ द्वारा हमला होता है।
- Get link
- X
- Other Apps
सीरियल इश्क़ सुभान अल्लाह में कबीर खान ख़ालिद को घर छोड़कर जाने को कहता है, जिससे ख़ालिद जाकर सलामत से हाथ मिलता है और कबीर के साथ धोका करता है। ख़ालिद लोगों को गुमराह करता है और सभी को शरीया बोर्ड ऑफिस के बहार जमा करता कबीर के ख़िलाफ़। कुछ लोग कबीर पर पत्थर फेकतें हैं और एक पत्थर सर पर लगता है और ख़ून बहने लगता है। रिज़वान घाव पर पट्टी बांधता है। कबीर वापस ऑफिस जाता है और लोगों को समझाता है। लोग समझ जाते हैं और फिर ख़ालिद पे हमला करने के लिए बढ़ते हैं पर कबीर सबको रोक देता है। और सारी परिस्थिति कंट्रोल में आ जाती है। यह सीरियल सोमवार से शुक्रवार को रात १० बजे ज़ी टीवी पर दिखाया जाता है। इस सीरियल के निर्माता हैं क्रिएटिव आई लिमिटेड के धीरज कुमार, ज़ूबी कोचर और सुनील गुप्ता।
Kabir Khan gets attacked by the crowd in recent episode of serial Ishq Subhan Allah
- Get link
- X
- Other Apps
In Sharia Board Meeting, Kabeer asks Khalid to vacant the house in which he lives as its a SB property due to which Khalid shakes hand with Salamat and betrays Kabeer. He misguides people and brings them outside SB Office to protest against Kabeer by manipulating the facts. Few of his goons also throw stones on Kabeer one of which hits his head and it starts bleeding. Rizwan does the dressing on his wound. Kabeer reaches the spot again and makes people understand the truth and now people are about to attack Khalid for his manipulation, but Kabeer stops them saying we do not need to be violent. And finally, the situation is under control. Zee TV Ishq Subhan Allah , telecast at 10 pm - Monday to Friday is produced by Dheeraj Kumar, Zuby Kochar and Sunil Gupta of Creative Eye Ltd
इश्क़ सुभान अल्लाह सीरियलच्या एपिसोड मध्ये कबीर खान वर गर्दीने हमला केला.
- Get link
- X
- Other Apps
सीरियल इश्क़ सुभान अल्लाह मध्ये कबीर खान ख़ालिदला घर सोडून जाण्यास सांगतो, त्यामुळे खालिद जाऊन सलामत बरोबर हात मिळवतो आणि कबीर सोबत धोखा करतो. ख़ालिद लोकांना चुकीचे सांगतो आणि सर्वजण शरीया बोर्ड ऑफिसच्या बाहेर एकत्र करतो कबीरच्या विरुद्ध. काही लोक कबीरला दगड फेकून मारतात आणि एक दगड डोक्याला लागतो आणि रक्त वाहू लागते. रिजवान जखमेवर पट्टी लावतो. कबीर पुन्हा ऑफिस मध्ये जातो आणि लोकांना समजवितो. लोकांना सर्वकाही समजते आणि ते खालिद वर हमला करण्यासाठी पुढे धावतात, परंतु कबीर सर्वाना थांबवितो. आणि सर्व परिस्थिति कंट्रोल मध्ये येते. झी टीवी वर सीरियल ‘इश्क सुभान अल्लाह’ सोमवार ते शुक्रवार रात्री १० वाजता प्रक्षेपित होत आहे. क्रिएटिव्ह आय लिमिटेड द्वारा निर्मित ह्या सीरियल चे निर्माता आहेत धीरज कुमार, ज़ूबी कोचर आणि सुनील गुप्ता.
रियाज़ गांगजी, ब्राईट आउटडोर चे योगेश लखानी, एकता जैन यांना आई बी सी ब्रैंड्स अवार्ड देऊन सम्मानित केले गेले.
- Get link
- X
- Other Apps
हेमंत कौशिक , जे आई बी सी इन्फॉमिडिया (इंटरनेशनल ब्रैंड कंसल्टिंग कॉर्पोरेशन अमेरिका) चे सी ई ओ आहेत , त्यांनी अंधेरी स्थित लीला होटल मध्ये आई बी सी ब्रैंड्स अवार्ड चे आयोजन केले होते , तेथे प्रत्येक क्षेत्रातील संबंधित लोकांना अवार्ड देऊन सम्मानित केले गेले. इनकम टैक्स मुंबई चे प्रिंसिपल कमिश्नर राकेश भास्कर ख़ास करुन ह्या अवार्ड मध्ये आले. लिबास स्टोर चे रियाज़ गांगजी , ब्राईट आउटडोर चे योगेश लखानी , द्वापर प्रमोटर्स ची एकता जैन आणि हिमांशु झुनझुनवाला , आजतक चैनल , इंडिया टुडे मैगज़ीन , जागरण डिजिटल चे पराग छापेकर , समाजसेविका झिंगुबाई बोलके , लोकेश मुनि आणि काही कॉर्पोरेट कंपन्यांना अवार्ड देऊन सम्मानित केले गेले.
रियाज़ गांगजी, ब्राईट आउटडोर के योगेश लखानी, एकता जैन को आई बी सी ब्रैंड्स अवार्ड से नवाज़ा गया।
- Get link
- X
- Other Apps
हेमंत कौशिक जो आई बी सी इन्फॉमिडिया (इंटरनेशनल ब्रैंड कंसल्टिंग कॉर्पोरेशन अमेरिका) के सी ई ओ हैं, इन्होने अंधेरी के लीला होटल में आई बी सी ब्रैंड्स अवार्ड का आयोजन किया, जिसमें हर क्षेत्र से जुड़े लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया। इनकम टैक्स मुंबई के प्रिंसिपल कमिशनर राकेश भास्कर ख़ास इस अवार्ड में आए। लिबास स्टोर के रियाज़ गांगजी, ब्राईट आउटडोर के योगेश लखानी, द्वापर प्रमोटर्स के एकता जैन और हिमांशु झुनझुनवाला, आजतक चैनल, इंडिया टुडे मैगज़ीन, जागरण डिजिटल के पराग छापेकर, समाजसेविका झिंगुबाई बोलके, लोकेश मुनि और कई कॉर्पोरेट कंपनी को अवार्ड से नवाज़ा गया।
मिराज इंटरटेनमेंट की फिल्म 'बायपास रोड' में नील नितिन मुकेश
- Get link
- X
- Other Apps
मिराज सिनेमा ने सौ स्क्रीन के लक्ष्य को पूरा कर लिया है और जल्द ही उनकी आगामी हिंदी फिल्म ' बायपास रोड ' रुपहले पर्दे पर प्रदर्शित होगी। इस फ़िल्म का निर्देशन मशहूर गायक मुकेश के पौत्र नमन नितिन मुकेश ने किया है। फ़िल्म में नमन अपने भाई नील को एक नए रूप में पेश करेंगे। हालांकि फिल्म की स्टोरी आयडिया दोनों भाइयों की ही है। इस फ़िल्म के निर्माण में मिराज इंटरटेनमेंट के एम डी अमित शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अमित बताते हैं कि बॉलीवुड अपने शतक को लेकर सदा गंभीर रहा है, चाहे वह सौ वर्ष पूरे करने की खुशियाँ हो या सौ करोड़ कमाने की जीत। सौ का आंकड़ा इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि जितना ज्यादा स्क्रीन होगा उतना अधिक शो दिखेगा अधिक फूटेज़ मिलेगा और जितना शो दिखेगा उतनी व्यवसायिक वृद्धि होगी। मिराज सिनेमा भी पूरे भारत में सिनेमाघर स्क्रीन में विस्तार कर रही है। मिराज इंटरटेनमेंट के एमडी अमित शर्मा ने पहले इरफान खान अभिनीत ' मदारी ' फिल्म का निर्माण किया था। अब उनकी दूसरी फिल्म 'बायपास रोड' में नील नितिन मुकेश के साथ अदा शर्मा, गुल पनाग ने अभिनय किया है...
प्रिया सिंह से बॉलीवुड़ मार्केट के संपादक शंकर मराठे ने बातचीत की
- Get link
- X
- Other Apps
प्रिया सिंह, जिसने साउथ में दो फिल्में की है और अब बॉलीवुड़ की फिल्मों में जलवा दिखाने की पूरी तरह से तैयार है। निर्देशक विशाल मिश्रा की फिल्म ‘मरुधर एक्सप्रेस’ में प्रिया सिंह ने एक गाने पर परफॉर्म किया है और अब विशाल मिश्रा की नई शुरु होने वाली फिल्म ऐ काश के हम में मुख्य नायिका का रोल अदा करने वाली है। प्रिया सिंह से बॉलीवुड़ मार्केट के संपादक शंकर मराठे ने बातचीत की। ० निर्देशक विशाल मिश्रा की फिल्म ‘मरुधर एक्सप्रेस’ में किस तरह का रोल अदा किया है ? इस फिल्म में विशाल मिश्रा जी के कहने पर मैंने एक गाने पर परफॉर्म किया है और इस गाने पर डांस करके बहुत मजा आया और यह गाना बहुत ही लज्जतदार बन गया है। ० क्या विशाल मिश्रा की नई फिल्म ऐ काश के हम में मुख्य हीरोइन बनी है ? यह मुझे बहुत बड़ा ब्रेक मिला है और इस फिल्म के लिए मैंने काफी मेहनत की है और इसमें किरदार भी उतना ही दमदार है।
विवान शाह, प्रिया सिंह और सोफ़िया सिंह ने अपनी फिल्म ‘ऐ काश के हम’ का पहला पोस्टर लांच किया
- Get link
- X
- Other Apps
निर्माता किरण तलसीला और पंकज थलोर ने निर्देशक विशाल मिश्रा के साथ अपनी हिंदी फिल्म ‘ऐ काश के हम’ का पहला पोस्टर अंधेरी के बैरल लाउंज में लांच किया। विवान शाह, साउथ एक्ट्रेस प्रिया सिंह और सोफ़िया सिंह ख़ास इस फिल्म का पोस्टर लांच करने आए। सभी कलाकार ने हिमाचल में शूट के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। विशाल मिश्रा ने इस फिल्म के पहले कॉफ़ी विथ डी, होटल मिलन बनाई है। मई में इस फिल्म का प्रोमो लांच होगा।
विवान शाह, प्रिया सिंग व सोफ़िया सिंग यांनी चित्रपट ‘ऐ काश के हम’ चा पहिला पोस्टर लांच केला.
- Get link
- X
- Other Apps
निर्माता किरण तलसीला व पंकज थलोर ने दिग्दर्शक विशाल मिश्रा सोबत हिंदी चित्रपट ‘ऐ काश के हम’ चा पहिला पोस्टर अंधेरी येथील बैरल लाउंज मध्ये लांच केला. विवान शाह, साउथ एक्ट्रेस प्रिया सिंग व सोफ़िया सिंग खास करून हा सिनेमाचा पोस्टर लांच करण्यासाठी आले. सर्व कलाकारांनी हिमाचल मध्ये चित्रपटांचे चित्रिकरण करण्याबद्दल आपले मत मांडले. विशाल मिश्रा ने ह्या चित्रपटांच्या अगोदर कॉफ़ी विथ डी, होटल मिलन सारखे सिनेमे बनविले आहे. मे महिन्यात ह्या सिनेमाचा प्रोमो लांच करणार आहे.
‘शर्माजी की लग गई’ तर फुलटू धम्माल-मस्ती आणि मनोरंजन करणारा सिनेमा आहे
- Get link
- X
- Other Apps
रेटींग – ४ स्टार रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस चे नीलकंठ रेग्मी आणि वंशमणि शर्मा व ट्वीट एंटरटेनमेंट चा कॉमेडी हिंदी चित्रपट ‘ शर्माजी की लग गई ’ मध्ये कृष्णा अभिषेक सोबत मुग्धा गोडसे , श्वेता खंडूरी , बृजेन्द्र काला , हेमंत पांडे , टीकू तलसानिया , हिमानी शिवपुरी , मुकेश तिवारी व अन्य कलाकारांनी काम केले आहे. ह्या चित्रपटांचे लेखक-दिग्दर्शक आहेत मनोज शर्मा , संगीत दिले आहे प्रवीण भारद्वाज ने. ए के अरोड़ा व वत्सल बक्सी सहयोगी निर्माता आहेत तर कमल किशोर मिश्रा सह निर्माता आहेत. ज़ी म्यूजिक कंपनी ने चित्रपटंचे संगीत लांच केले आहे. चित्रपटांत सर्व कलाकारांनी चांगला परफॉर्म केला आहे. खास करुन कृष्णा अभिषेक , मुग्धा गोडसे , बृजेन्द्र काला , हिमानी शिवपुरी , मुकेश तिवारी ने कमालीचे काम केले आहे , ज्याची स्तुती केलीच पाहिजे. स्टोरी कॉमेडी टाइपची आहे आणि हयावर स्क्रिनप्ले चा जोरदार तड़का दिल्यामुळे सिनेमा पाहताना दर्शक पोट धरून जोर-जोराने लोट-पोट होतात. श्वेता खंडूरी चा आइटम नंबर सोबत ह्या सिनेमात गीत-संगीत चा जबरदस्त नजराना आहे आणि ह्या चित्रपटांचे प्रमोशन दे...
Sharma Ji Ki Lag Gai -- Full 2 Comedy Film
- Get link
- X
- Other Apps
Sharma Ji Ki Lag Gai बोले तो फुलटू धम्माल-मस्ती और मनोरंजन रेटींग – ४ स्टार रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस के नीलकंठ रेग्मी और वंशमणि शर्मा और ट्वीट एंटरटेनमेंट की कॉमेडी हिंदी फिल्म ‘शर्माजी की लग गई’ में कृष्णा अभिषेक के साथ मुग्धा गोडसे, श्वेता खंडूरी, बृजेन्द्र काला, हेमंत पांडे, टीकू तलसानिया, हिमानी शिवपुरी, मुकेश तिवारी और अन्य कलाकारानों ने काम किया है। इस फिल्म के लेखक-निर्देशक हैं मनोज शर्मा, संगीत दिया है प्रवीण भारद्वाज ने। ए के अरोड़ा और वत्सल बक्सी सहयोगी निर्माता हैं और कमल किशोर मिश्रा सह निर्माता हैं। ज़ी म्यूजिक कंपनी ने फिल्म का संगीत लांच किया है। फिल्म में सभी कलाकारों ने बढ़िया परफॉर्म किया है। खास करके कृष्णा अभिषेक, मुग्धा गोडसे, बृजेन्द्र काला, हिमानी शिवपुरी, मुकेश तिवारी ने कमाल का काम किया है, जो काबिले तारिफ है। स्टोरी कॉमेडी टाइप की है और इस पर स्क्रिनप्ले का जोरदार तड़का मिलने की वजह से फिल्म देखते वक्त दर्शक लोट-पोट हो जाते है। श्वेता खंडूरी का आइटम नंबर होने के साथ फिल्म में गीत-संगीत का जबरदस्त नजराना है और इस फिल्म का प्रमोशन भी दमदार और लाजवाब हुआ है, ज...
Sharma Ji Ki Lag Gai बोले तो फुलटू धम्माल-मस्ती और मनोरंजन
- Get link
- X
- Other Apps
रेटींग – ४ स्टार रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस के नीलकंठ रेग्मी और वंशमणि शर्मा और ट्वीट एंटरटेनमेंट की कॉमेडी हिंदी फिल्म ‘शर्माजी की लग गई’ में कृष्णा अभिषेक के साथ मुग्धा गोडसे, श्वेता खंडूरी, बृजेन्द्र काला, हेमंत पांडे, टीकू तलसानिया, हिमानी शिवपुरी, मुकेश तिवारी और अन्य कलाकारानों ने काम किया है। इस फिल्म के लेखक-निर्देशक हैं मनोज शर्मा, संगीत दिया है प्रवीण भारद्वाज ने। ए के अरोड़ा और वत्सल बक्सी सहयोगी निर्माता हैं और कमल किशोर मिश्रा सह निर्माता हैं। ज़ी म्यूजिक कंपनी ने फिल्म का संगीत लांच किया है। फिल्म में सभी कलाकारों ने बढ़िया परफॉर्म किया है। खास करके कृष्णा अभिषेक, मुग्धा गोडसे, बृजेन्द्र काला, हिमानी शिवपुरी, मुकेश तिवारी ने कमाल का काम किया है, जो काबिले तारिफ है। स्टोरी कॉमेडी टाइप की है और इस पर स्क्रिनप्ले का जोरदार तड़का मिलने की वजह से फिल्म देखते वक्त दर्शक लोट-पोट हो जाते है। श्वेता खंडूरी का आइटम नंबर होने के साथ फिल्म में गीत-संगीत का जबरदस्त नजराना है और इस फिल्म का प्रमोशन भी दमदार और लाजवाब हुआ है, जिसकी वजह से फिल्म को जबरदस्त पब्लिसिटी मिली है। फिल्म क्...
शर्माजी की लग गई का स्पेशल शो अँधेरी के सिनेपोलिस सिनेमा में हुआ
- Get link
- X
- Other Apps
रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस के नीलकंठ रेग्मी और वंशमणि शर्मा और ट्वीट एंटरटेनमेंट ने अंधेरी के सिनेपोलिस सिनेमा में कॉमेडी हिंदी फिल्म ‘ शर्माजी की लग गई ’ का स्पेशल शो रखा , जहां फिल्म के कलाकार और मेहमान को आमंत्रित किया। इस फिल्म में कृष्णा अभिषेक के साथ मुग्धा गोडसे , श्वेता खंडूरी , बृजेन्द्र काला , हेमंत पांडे , टीकू तलसानिया , हिमानी शिवपुरी , मुकेश तिवारी और अन्य कलाकार काम कर रहे हैं। मेहमान में थे बॉक्स सिनेमा के पवन शर्मा , जितेन पुरोहित , भावेश बालचंदानी , टेलेचसका के आदित्य कुमार और अन्य। इस फिल्म के लेखक- निर्देशक हैं मनोज शर्मा , संगीत दिया है प्रवीण भारद्वाज ने। ए के अरोड़ा और वत्सल बक्सी सहयोगी निर्माता हैं और कमल किशोर मिश्रा सह निर्माता हैं। ज़ी म्यूजिक कंपनी ने फिल्म का संगीत लांच किया है।
कॉमेडी हिंदी चित्रपट ‘शर्माजी की लग गई’ चा स्पेशल शो अंधेरी येथील सिनेपोलिस सिनेमा मध्ये झाला.
- Get link
- X
- Other Apps
रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस चे नीलकंठ रेग्मी आणि वंशमणि शर्मा व ट्वीट एंटरटेनमेंट ने अंधेरी येथील सिनेपोलिस सिनेमा मध्ये कॉमेडी हिंदी चित्रपट ‘शर्माजी की लग गई’ चा स्पेशल शो ठेवला होता, तेथे सिनेमातील कलाकार आणि पाहुण्यांना आमंत्रित केले होते. ह्या सिनेमात कृष्णा अभिषेक सोबत मुग्धा गोडसे, श्वेता खंडूरी, बृजेन्द्र काला, हेमंत पांडे, टीकू तलसानिया, हिमानी शिवपुरी, मुकेश तिवारी व अन्य कलाकारांनी काम केले आहे. पाहुण्यांमध्ये होते बॉक्स सिनेमा चे पवन शर्मा, जितेन पुरोहित, भावेश बालचंदानी, टेलेचसका चे आदित्य कुमार व अन्य. ह्या चित्रपटांचे लेखक-दिग्दर्शक आहेत मनोज शर्मा, संगीत दिले आहे प्रवीण भारद्वाज ने. ए के अरोड़ा आणि वत्सल बक्सी सहयोगी निर्माता आहेत तर कमल किशोर मिश्रा सह निर्माता आहे. ज़ी म्यूजिक कंपनी ने सिनेमाचे संगीत लांच केले आहे.
RISKNAMAA बोले तो प्यार करेगा उसको केवल मौत मिलेगी
- Get link
- X
- Other Apps
रेटींग – ४ स्टार निर्देशक गुर्जर अरुण नागर की फिल्म 'रिस्कनामा' बोले तो प्यार करेगा उसको केवल मौत मिलेगी। यही तो फिल्म की कहानी का आधार है और इसी पर ही पूरी फिल्म बनी है। फिल्म के मुख्य कलाकार सचिन गुर्जर, प्रमोद माउथो, शाहबाज खान, गरिमा अग्रवाल, अनुपमा प्रकाश, रवि वर्मा, ख्याति शर्मा, जावेद हैदर है। यह फिल्म आज की युवा पिढ़ी को जरुर पसंद आएगी, क्योंकि यह फिल्म हटके अंदाज और दमदार कन्सेप्ट पर बनी हुई है। फिल्म की कहानी कुछ यूँ है कि शेर सिंह अपने इलाके का दबंग सरपंच है, जो खाप पंचायतों जैसा एक फरमान जारी कर देता है कि जो इस इलाके में प्यार करेगा उसको केवल मौत मिलेगी। और इस तरह सरपंच शेर सिंह न जाने कितने प्यार करने वाले लड़के-लड़कियों को मौत के घाट उतार देता है। वक्त ऐसी करवट बदलता है कि जो इंसान प्यार का दुश्मन था उसे ही प्यार हो जाता है और प्यार भी किस से? उसे अपने छोटे भाई की पत्नी से प्यार हो जाता है। 'रिस्कनामा' की यह कहानी भी प्रश्न उठा सकती है। फिल्म क्यों देखें – दमदार कन्सेप्ट को फिल्म के रूप में दिखाने कोशिश निर्देशक गुर्जर अरुण नागर ने की है और यही अंद...
प्रिया सिंह का अब बॉलीवुड़ की फिल्मों में जलवा
- Get link
- X
- Other Apps
प्रिया सिंह, जिसने साउथ में दो फिल्में की है और अब बॉलीवुड़ की फिल्मों में जलवा दिखाने की पूरी तरह से तैयार है। निर्देशक विशाल मिश्रा की फिल्म ‘मरुधर एक्सप्रेस’ में प्रिया सिंह ने एक गाने पर परफॉर्म किया है और अब विशाल मिश्रा की नई शुरु होने वाली फिल्म में मुख्य नायिका का रोल अदा करने वाली है। प्रिया सिंह से बॉलीवुड़ मार्केट के संपादक शंकर मराठे ने बातचीत की। ० निर्देशक विशाल मिश्रा की फिल्म ‘मरुधर एक्सप्रेस’ में किस तरह का रोल अदा किया है ? इस फिल्म में विशाल मिश्रा जी के कहने पर मैंने एक गाने पर परफॉर्म किया है और इस गाने पर डांस करके बहुत मजा आया और यह गाना बहुत ही लज्जतदार बन गया है। ० क्या विशाल मिश्रा की नई फिल्म में मुख्य हीरोइन बनी है ? यह मुझे बहुत बड़ा ब्रेक मिला है और इस फिल्म के लिए मैंने काफी मेहनत की है और इसमें किरदार भी उतना ही दमदार है।
हिंदी फिल्म ‘मरुधर एक्सप्रेस’ का पोस्टर और ट्रेलर लांच हुआ
- Get link
- X
- Other Apps
रेविंग्स इ डी यू प्राइवेट लिमिटेड के राज कुशवाहा और निर्देशक विशाल मिश्रा ने अपनी फिल्म ‘मरुधर एक्सप्रेस’ के पोस्टर और ट्रेलर लांच पर फिल्म के कलाकार और क्रू को अंधेरी के द व्यू सिनेमा में आमंत्रित किया। तारा अलीशा बेरी, साउथ एक्ट्रेस प्रिया सिंह, विवान शाह, संगीतकार जीत गांगुली, सिंगर यासिर, आकांशा शर्मा और अशीष कौर ख़ास इस लांच पर आए थे ।फिल्म की पूरी शूटिंग कानपूर में हुई है। कुणाल रॉय कपूर लांच पर नहीं आ पाए क्योंकि वो शूटिंग कर रहे थे। ज़ी म्यूजिक कंपनी ने म्यूजिक रिलीज़ किया है। अथर्वा मोशन पिक्चर्स के प्रमोद गोरे फिल्म के सह निर्माता हैं और ये फिल्म १२ अप्रैल को रिलीज़ होनेवाली है।
हिंदी चित्रपट ‘मरुधर एक्सप्रेस’ चा पोस्टर आणि ट्रेलर लांच झाला
- Get link
- X
- Other Apps
रेविंग्स इ डी यू प्राइवेट लिमिटेड चे राज कुशवाहा आणि दिग्दर्शक विशाल मिश्रा ने चित्रपट ‘मरुधर एक्सप्रेस’ चे पोस्टर आणि ट्रेलर लांच करण्यासाठी सिनेमातील कलाकार आणि क्रू ला अंधेरी येथील द व्यू सिनेमा मध्ये आमंत्रित केले होते. तारा अलीशा बेरी, साउथ एक्ट्रेस प्रिया सिंग, विवान शाह, संगीतकार जीत गांगुली, सिंगर यासिर, आकांशा शर्मा आणि अशीष कौर खास करुन ह्या लांच साठी आले होते. चित्रपटांचे संपूर्ण चित्रिकरण कानपूर मध्ये करण्यात आले आहे. कुणाल रॉय कपूर लांच साठी येऊ शकले नाही, कारण ते शूटिंग करत होते. ज़ी म्यूजिक कंपनी ने म्यूजिक रिलीज केले आहे. अथर्वा मोशन पिक्चर्स चे प्रमोद गोरे चित्रपटांचे सह निर्माता आहेत आणि हा चित्रपट १२ एप्रिल रोजी रिलीज़ होणार आहे.
फिल्म और टीवी जगत के कलाकार १८ वे ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन और स्टेज अवार्ड में आए
- Get link
- X
- Other Apps
ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन और स्टेज अवार्ड अपने आप में एक अलग अवार्ड जहां हर साल मुंबई और गुजरात के ड्रामा, सीरियल और गुजराती फिल्म के कलाकारों और टेक्निशंस को अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। १८ वे अवार्ड का आयोजन जुहू के वी होटल में किया गया। ट्रांसमीडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर जैस्मिन शाह यह अवार्ड पिछले १८ साल से करते आ रहे हैं। इस अवार्ड में चार हज़ार से ज़्यादा लोग आए। आए मेहमानों में थे - पेन के जयंतीलाल गाड़ा, आनंद पंडित, गणेश जैन, हरेश पटेल, जितेन पुरोहित, कृष्णा अभिषेक, मुग्धा गोडसे, श्वेता खंडूरी, ब्राईट के योगेश लखानी, बृजेन्द्र काला, शेखर शुक्ला, मनोज शर्मा, नीलकंठ रेग्मी, धर्मेश व्यास, इन्द्र कुमार, अशोक ठाकरिया। धर्मो रक्षित को बेस्ट ड्रामा मुंबई का अवार्ड मिला, वहीँ एक आत्मा सुद्ध गौतम बुद्ध को बेस्ट ड्रामा गुजरात का अवार्ड मिला। टीवी सीरियल लक्ष्मी सदैव मंगलम को बेस्ट टीवी सीरियल का अवार्ड मिला। गुजराती फिल्म रेवा को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला। होमी वाडिया और गोपी देसाई को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला। गीता रबारी को ट्रांसमीडिया स्पेशल अवार्ड मिला। कर्षण सधाईया ...
सिनेमा व टीवीच्या दुनियेतील कलाकार १८ व्या ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन व स्टेज अवार्ड मध्ये आले
- Get link
- X
- Other Apps
ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन व स्टेज अवार्ड असा एक आगळा-वेगळा अवार्ड आहे, जेथे दरवर्षी मुंबई आणि गुजरात मधील ड्रामा, सीरियल आणि गुजराती सिनेमातील कलाकार व टेक्निशंस यांना अवार्ड देऊन सम्मानित केले जाते. जुहू येथील वी होटल मध्ये १८ व्या अवार्ड चे आयोजन केले होते. ट्रांसमीडिया चे मैनेजिंग डायरेक्टर जैस्मिन शाह हा अवार्ड मागील १८ वर्षापासून करत आले आहे. ह्या अवार्ड मध्ये चार हजाराहून अधिक लोक आली होती. आलेल्या पाहुण्यांमध्ये होते - पेन चे जयंतीलाल गाड़ा, आनंद पंडित, गणेश जैन, हरेश पटेल, जितेन पुरोहित, कृष्णा अभिषेक, मुग्धा गोडसे, श्वेता खंडूरी, ब्राईट चे योगेश लखानी, बृजेन्द्र काला, शेखर शुक्ला, मनोज शर्मा, नीलकंठ रेग्मी, धर्मेश व्यास, इन्द्र कुमार, अशोक ठाकरिया. धर्मो रक्षित यांना बेस्ट ड्रामा मुंबईचा अवार्ड मिळाला, तर एक आत्मा सुद्ध गौतम बुद्ध यांना बेस्ट ड्रामा गुजरातचा अवार्ड मिळाला. टीवी सीरियल लक्ष्मी सदैव मंगलम हिला बेस्ट टीवी सीरियलचा अवार्ड मिळाला. गुजराती सिनेमा रेवा ला बेस्ट फिल्मचा अवार्ड मिळाला. होमी वाडिया व गोपी देसाई यांना लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिळाला. गीता ...
'गुर्जर आंदोलन' की तरह फिल्म "रिस्कनामा" भी हो सकती है बैन
- Get link
- X
- Other Apps
गुर्जर आन्दोलन पर बनी फिल्म 'गुर्जर आंदोलन' जिस तरह बैन कर दी गई थी लगता है कि इसी डायरेक्टर गुर्जर अरुण नागर की नेक्स्ट फिल्म भी बैन हो सकती है। जी हाँ, दरअसल डायरेक्टर गुर्जर अरुण नागर की नेक्स्ट फिल्म 'रिस्कनामा' रिलीज़ डेट 15 मार्च का एलान किया गया है, फिल्म के रिलीजिंग पार्टनर 'पीवीआर वकाओ' हैं। मगर सूत्रों का कहना है कि फिल्म का सब्जेक्ट और कंटेंट ऐसा है जिस पर सवाल उठाया जा सकता है। फिल्म की कहानी कुछ यूँ है कि शेर सिंह अपने इलाके का दबंग सरपंच है, जो खाप पंचायतों जैसा एक फरमान जारी कर देता है कि जो इस इलाके मे प्यार करेगा उसको केवल मौत मिलेगी। और इस तरह सरपंच शेर सिंह न जाने कितने प्यार करने वाले लड़के-लड़कियों को मौत के घाट उतार देता है। वक्त ऐसी करवट बदलता है कि जो इंसान प्यार का दुश्मन था उसे ही प्यार हो जाता है और प्यार भी किस से? उसे अपने छोटे भाई की पत्नी से प्यार हो जाता है। 'रिस्कनामा' की यह कहानी भी प्रश्न उठा सकती है। आपको बता दें कि फिल्मकार व डायरेक्टर गुर्जर अरुण नागर ने इससे पहले भी एक फिल्म 'गुर्जर आंदोलन' बनाई थी, जो रा...
१८ वें ट्रान्समिडिया गुजराती स्क्रिन एंड स्टेज एवार्ड में कृष्णा अभिषेक, मुग्धा गोडसे और श्वेता खंडूरी ने धम्माल किया
- Get link
- X
- Other Apps
कृष्णा अभिषेक, मुग्धा गोडसे, श्वेता खंडूरी, बृजेन्द्र काला और लेखक- निर्देशक हैं मनोज शर्मा ने १८ वें ट्रान्समिडिया गुजराती स्क्रिन एंड स्टेज एवार्ड में आकर धम्माल किया। यह एवॉर्ड इवेंट जुहू स्थित वी हॉटेल में संपन्न हुआ और इस इवेंट में ‘शर्माजी की लग गई’ की टीम ने फूल-टू धम्माल मस्ती किया। कृष्णा अभिषेक की नई कॉमेडी हिंदी फिल्म ‘शर्माजी की लग गई’ १५ मार्च को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म का निर्माण किया है रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस के नीलकंठ रेग्मी, वंशमणि शर्मा और ट्वीट एंटरटेनमेंट ने. ए के अरोड़ा और वत्सल बक्सी सहयोगी निर्माता हैं और कमल किशोर मिश्रा सह निर्माता हैं। ज़ी म्यूजिक कंपनी ने फिल्म का संगीत लांच किया है। इस इवेंट में ब्राइट आउटडोर मिडिया के योगेश लखानी भी आए थे, जो इस फिल्म के आउटडोर पब्लिसिटी पार्टनर है। वैसे भी बॉलीवुड़ की ९९ प्रतिशत फिल्मों के आउटडोर पार्टनर ब्राइट आउटडोर है।
Ekta Jain & Nupur Srivastav celebrated Women's Day
- Get link
- X
- Other Apps
एकता जैन और निर्मात्री नूपुर श्रीवास्तव ने प्रयास एन जी ओ के बच्चों के साथ महिला दिवस मनाया। एक्ट्रेस, मॉडल और एंकर एकता जैन और निर्मात्री नूपुर श्रीवास्तव जिन्होंने समाज और स्कूल से जुड़े विषय पर हिंदी फिल्म ‘ब्लैकबोर्ड वर्सेज व्हाइटबोर्ड’ बनाई है गिरीश तिवारी और आशुतोष सिंह रतन के साथ मिलकर, ये गोरेगांव वेस्ट में प्रयास एन जी ओ के बच्चों को मिलने गए। वहां उनके साथ खूब बात की, डांस किया और अपनी फिल्म के बारे में सबको बताया। दोनों ने फिल्म के तीन गीत - ललन मोरा इंग्लिश पढ़ने लगा है, स्कूल चले हम, पंख नए हैं पर बच्चों के साथ डांस भी किया। बच्चों को फिल्म देखने के लिए आमंत्रित भी किया है। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं - रघुबीर यादव, अखिलेन्द्र मिश्रा, अशोक समर्थ, पंकज झा, धर्मेंद्र सिंह और अलिशमिता गोस्वामी। ये फिल्म २९ मार्च को रिलीज़ होनेवाली है।