कृष्णा अभिषेक और मुग्धा गोडसे से बॉलीवुड़ मार्केट के संपादक शंकर मराठे ने बातचीत की।


कॉमेडी फिल्म ‘शर्माजी की लग गई’ का ट्रेलर लांच

रॉक माऊंटेन प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी कॉमेडी फिल्म ‘शर्माजी की लग गई’ का अंधेरी स्थित द व्यू में ट्रेलर लांच किया गया। इस मौके पर फिल्म के लेखक-निर्देशक मनोज शर्मा और फिल्म के कलाकार कृष्णा अभिषेक, मुग्धा गोडसे, ब्रिजेंद्र काला, हेमंत पांडे और अन्य उपस्थित थे। ट्रेलर लांच इवेंट में खास करके अनिल शर्मा और मेहुल कुमार आए थे। कृष्णा अभिषेक और मुग्धा गोडसे से बॉलीवुड़ मार्केट के संपादक शंकर मराठे ने बातचीत की। प्रस्तुत है बातचीत के मुख्य अंश –

कृष्णा - फिल्म ‘शर्माजी की लग गई’ की खासियत क्या है ?

- शंकरजी, फिल्म फुल-टू कॉमेडी टाइप की है और इसमें दर्शकों का पूरा मनोरंजन होगा इसका लेखक-निर्देशक मनोज शर्मा ने रखा है।
कृष्णा -  इस फिल्म में कौन-से शर्माजी की लग गई है?

यह तो फिल्म देखने के बाद ही आपको पता चल जाएगा, क्योंकि यही तो फिल्म की खास बात है।

कृष्णा -  आप फिल्मों में काफी कम नजर आते हो, इसकी कोई खास वजह ?
हफ्ते में तीन-चार दिन टीवी शोज की शूटिंग में व्यस्त रहता हूं, इसलिए फिल्मों के लिए डेट्स नहीं दे पाता। इस चक्कर में मेरी कई बड़ी फिल्में छूट गई है।

कृष्णा - मुग्धा गोडसे के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा ?
मुग्धा बहुत ही सुलझी हुई एक्ट्रैस है और उनके साथ काम करने बहुत ही मजा आया है। हमने किस तरह के हंगामे किए है, वह आप फिल्म में ही देखें।

मुग्धा - कृष्णा के साथ काम करके कैसा लगा ?
- कृष्णा बहुत ही टैलेंन्टेड एक्टर है और कॉमेडी के ऐसे पंचेस मारता है कि काम करते हुए बहुत ही मजा आता है। वैसे भी मेरी पडोसन कश्मिरा शाह का पति कृष्णा है, इसलिए उनके साथ काम करने में मुझे कोई दिक्कत नहीं आई। शूटिंग के पहले दिन ही मैंने उन्हें बताया था।

मुग्धा - इस फिल्म में कौन-से शर्माजी की लग गई ?
- सच कहूं तो, आपको यह बात फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा, क्योंकि यह बोलने की बात नहीं है, देखने की बात है।

मुग्धा - फिल्म में आपके पति बने है ब्रिजेंद्र काला, जिनका फिल्म में शर्माजी है तो क्या उनकी फिल्म में लग गई ?
- इसकी सच्चाई जानने के लिए आपको १५ मार्च को सिनेमा हॉल में फिल्म देखनी होगी।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर