विभु अग्रवाल ने अपना उल्लू एप दो नए शो के साथ मुंबई में लांच किया

जानेमाने बिज़नेस मैन और निर्माता विभु अग्रवाल ने अपना उल्लू एप मुंबई के द व्यू में लांच किया। इस एप पे एक वेब सीरीज़ डांस बार का प्रोमो लांच किया गया। इस डांस बार के कलाकार हैं सुधांशु पांडे, पूनम राजपूत, नियति शाह, कनीशा मल्होत्रा। इस सीरीज़ के निर्देशक हैं दिपक पांडे। और दूसरा शॉर्ट फ़िल्म इंस्पिरेशन का टीज़र लांच किया, जिसमें तनुश्री दत्ता ने काम किया है। इसके लेखक निर्देशक हैं अतुल भल्ला। इस शॉर्ट फ़िल्म के कलाकार हैं तनुश्री दत्ता, अतुल भल्ला, तरनजीत कौर और इशानी शर्मा। तनुश्री दत्ता के माता पिता ख़ास इस टीज़र को लांच करने इवेंट में आए। टीज़र सभी को बहुत पसंद आया। तनुश्री ने वीडियो से मीडिया को अपना सन्देश भेजा। इस एप पर और भी कई कलाकार के शो आनेवाले हैं जिनमें हैं - विजय राज, श्रद्धा दास, मधुरिमा तुली, विवान भतेना, मृणाल जैन, रुशद राणा, अनुप्रिया । ये ऐप आप ३६ रूपए में एक साल तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर