मुग्धा गोडसे की ग्लैमरस अदा

रॉक माउंटेन प्रोडक्शंस के नीलकंठ रेग्मी, वंशमणि शर्मा और ट्वीट एंटरटेनमेंट की फ़िल्म ‘शर्माजी की लग गई’ में अभिनेत्री मुग्धा गोडसे ने एक गृहिणी का किरदार अदा किया है, लेकिन यह किरदार कुछ ग्लैमरस अदा वाला है। इस फिल्म के म्यूजिक लांचिग के अवसर पर मुग्धा ने बताया कि इसमें मैंने एक सीधी-साधी गृहिणी का किरदार अदा किया है, लेकिन यह रोल बहुत ही पावरफुल है। मेरे रोल में ऐसी ग्लैमरस अदा है, जिसकी वजह से फिल्म में ‘शर्माजी की लग गई’ है। यह फिल्म १५ मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो दर्शकों को जरुर पसंद आएगी, क्योंकि इस फिल्म में मनोरंजन का तड़का जबरदस्त कॉमेडी के साथ है और साथ में मस्तीभरा गीत-संगीत भी है।

फिल्मों में कम काम करने के बारे में मुग्धा कहती है कि मैंने अच्छा काम करने में विश्वास करती हूं। अभी तक १३-१४ फिल्मों में ही काम किया है, लेकिन बहुत ही बढिया काम किया है। ज्यादा फिल्मों में काम करने से अच्छा कम फिल्मों में अच्छा काम करना, मुझे अच्छा लगता है।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर