बॉलीवुड़ मार्केट के संपादक शंकर मराठे ने एक्टर सयाजी शिंदे से बातचीत की

अभिनेता सयाजी शिंदे २४ वें फूल की प्रदर्शनी के लिए जिजामाता उद्यान में आए

मराठी, हिंदी और साउथ की फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने वाले एक्टर सयाजी शिंदे का पेड लगाने और उनका पालन-पोषण करने के कार्य के बारे में सभी लोग भलीभांती जानते है और पर्यावरण की चिंता करने वाले इस महान एक्टर सयाजी शिंदे को बृहन्मुम्बई महानगर पालिका के अधीक्षक जितेंद्र सिंह परदेशी ने रानी बाग में आयोजित २४ वें फूलों की प्रदर्शनी में आमंत्रित किया था। इस अवसर पर बॉलीवुड़ मार्केट के संपादक शंकर मराठे ने एक्टर सयाजी शिंदे से बातचीत की गई।

० २४ वें फूलों की प्रदर्शनी में आकर आपको कैसा लगा ?
- शंकरजी, सच कहूं तो बहुत ही अच्छा लगा है। मुंबई महानगरपालिका ने बहुत ही अच्छे महोत्सव का आयोजन किया है। इस महोत्सव का आनंद मुंबई के करोड़ो लोगों को होगा।

० लोगों के लिए क्या संदेश है ?
- पेड लगाओ और पर्यावरण की रक्षा करें, ताकि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखें।

Comments

Popular posts from this blog

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे

आते ही छा गया यश कुमार की फिल्म का ट्रेलर