इश्क़ सुभान अल्लाह के आनेवाले एपिसोड में कबीर आमिर से मार पीट करेगा

अदनान ख़ान (कबीर) और ईशा सिंह (ज़ारा) सीरियल इश्क़ सुभान अल्लाह के लीड कलाकार हैं। सीरियल में आगे के एपिसोड में कबीर आमिर के साथ मारपीट करता है, क्यूंकि कबीर को लगता है की आमिर अलीना को उसके साथ भागने के लिए उकसाया था। बाद में कबीर अलीना को अनस के साथ निक़ाह करने को कहता है और आमिर के साथ दूर रहने को कहता है। कबीर ज़ारा को भी अलीना का निकाह होने तक दूर रहने को कहता है। ये सीरियल सोमवार से शुक्रवार को रात १० बजे ज़ी टीवी पर दिखाया जाता है। इस सीरियल के निर्माता हैं क्रिएटिव आई लिमिटेड के धीरज कुमार, ज़ूबी कोचर और सुनील गुप्ता। 

Comments

Popular posts from this blog

शेखर सुमन का नया शो 'सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक – सीजन १' ज़ी बिज़नेस पर

पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होळकर चित्रपटाचे कथानक पूर्ण! - डॉ मुरहरी सोपानराव केळे