मणिकर्णिका पर फिल्म ठाकरे भारी पड़ गई
बॉक्स ऑफिस पर 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' और 'ठाकरे' की कमाई का लेखा-जोखा।
सिनेमाघरों में पिछले हफ्ते यानी २६ जनवरी को बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' और 'ठाकरे' रिलीज हो गई। २५०० स्क्रिन्स में रिलीज हुई मणिकर्णिका ने एक हफ्ते में ४५ करोड़ रुपए की कमाई की है, जबकि इस फिल्म की लागत १३० करोड़ रुपए है।
तो १५०० स्क्रिन्स में रिलीज हुई 'ठाकरे' के हिंदी वर्जन की कमाई १४ करोड़ रुपए और मराठी वर्जन की कमाई ८ करोड़ रुपए है, जबकि इस फिल्म की लागत ३० करोड़ रुपए है।
इस हिसाब से देखा जाए तो ठाकरे की कुल कमाई २२ करोड़ रुपए के आसपास हुई है तो मणिकर्णिका की कमाई ४५ करोड़ रुपए है। फिल्म की लागत और कमाई देखें तो मणिकर्णिका पर फिल्म ठाकरे भारी पड़ गई।
सिनेमाघरों में पिछले हफ्ते यानी २६ जनवरी को बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' और 'ठाकरे' रिलीज हो गई। २५०० स्क्रिन्स में रिलीज हुई मणिकर्णिका ने एक हफ्ते में ४५ करोड़ रुपए की कमाई की है, जबकि इस फिल्म की लागत १३० करोड़ रुपए है।
तो १५०० स्क्रिन्स में रिलीज हुई 'ठाकरे' के हिंदी वर्जन की कमाई १४ करोड़ रुपए और मराठी वर्जन की कमाई ८ करोड़ रुपए है, जबकि इस फिल्म की लागत ३० करोड़ रुपए है।
इस हिसाब से देखा जाए तो ठाकरे की कुल कमाई २२ करोड़ रुपए के आसपास हुई है तो मणिकर्णिका की कमाई ४५ करोड़ रुपए है। फिल्म की लागत और कमाई देखें तो मणिकर्णिका पर फिल्म ठाकरे भारी पड़ गई।
Comments