डांस बार की तीन-तीन ग्लैमरस नायिका
निर्माता विभु अग्रवाल के उल्लू एप पर ‘डांस बार’ नामक वेब सीरिज शुरु हो रही है और इस ‘डांस बार’ में ग्लैमर का तड़का इतना जोरदार है कि दर्शकों को मनोरंजन का खजाना देखने को मिलने वाला है। इस शो में एक नहीं तो तीन-तीन ग्लैमरस नायिकाएं है - पूनम राजपूत, नियति शाह, कनीशा मल्होत्रा।
इस सीरिज के लांचिग पार्टी में पूनम राजपूत और नियति शाह ने बताया कि यह सीरिज बहुत ही ग्लैमरस है और डांस बार के सभी लटके-झटके इसमें दर्शकों को देखने को मिलने वाला है। सुधांशु पांडे ने जबरदस्त रोल निभाया है और उनके अपोजिट में हमारा रोल है, जो बहुत ही ग्लैमरस और बोल्ड एवं हॉट है।
कनीशा मल्होत्रा ने बताया कि इसमें मैंने महाराष्ट्रीय लड़की का किरदार अदा किया है और मैं भी इस डांस बार का अहम हिस्सा हूं। इस शो के जरिए मुझे बहुत ही बढ़ियां काम करने को मिला है। मैंने पहली बार महाराष्ट्रीय लड़का का रोल निभाया है और मुझे बहुत ही मजा आया। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को ‘डांस बार’ वेब सीरिज जरुर पसंद आएगी, क्योंकि रियल लाइफ में सभी डांस बार में जाते है, लेकिन हमारा डांस बार भी उतना ही ग्लैमरस और रंगीला है।
इस सीरिज के लांचिग पार्टी में पूनम राजपूत और नियति शाह ने बताया कि यह सीरिज बहुत ही ग्लैमरस है और डांस बार के सभी लटके-झटके इसमें दर्शकों को देखने को मिलने वाला है। सुधांशु पांडे ने जबरदस्त रोल निभाया है और उनके अपोजिट में हमारा रोल है, जो बहुत ही ग्लैमरस और बोल्ड एवं हॉट है।
कनीशा मल्होत्रा ने बताया कि इसमें मैंने महाराष्ट्रीय लड़की का किरदार अदा किया है और मैं भी इस डांस बार का अहम हिस्सा हूं। इस शो के जरिए मुझे बहुत ही बढ़ियां काम करने को मिला है। मैंने पहली बार महाराष्ट्रीय लड़का का रोल निभाया है और मुझे बहुत ही मजा आया। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को ‘डांस बार’ वेब सीरिज जरुर पसंद आएगी, क्योंकि रियल लाइफ में सभी डांस बार में जाते है, लेकिन हमारा डांस बार भी उतना ही ग्लैमरस और रंगीला है।
Comments